पिता ने जताया बेटे की हत्या का संदेह, मामला दर्ज, पोस्टमार्टम के बाद रेलकर्मी का शव ले गये परिजन
महिला सहकर्मी के घर में रेलकर्मी के फांसी लगाने का मामला
रेलकर्मी विपिन कुमार द्वारा कृष्णपुरी स्थित अपने महिला सहकर्मी क्रांति प्रधान के घर जाकर फांसी लगाने के मामले में मृतक के पिता महेश कुमार ने धनबाद थाना पहुंच बेटे की हत्या की आशंका जतायी है. उनके आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. महेश कुमार ने संदेह जताया है कि बेटी की महिला सहकर्मी क्रांति प्रधान ने ही हत्या की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटे का किसी के साथ कोई पुराना विवाद नहीं था. उसने सहकर्मी के घर में जाकर ही क्यों फांसी लगायी यह सोचने का विषय है. उसने फांसी लगाई है अथवा किसी ने उसे फंदे से झुलाया है. यह जांच का विषय है. बता दें कि शुक्रवार को समस्तीपुर जिला के चकसीमा निवासी एसएंडटी विभाग में कार्यरत ग्रुप डी रेलकर्मी विपिन कुमार ने अपने महिला सहकर्मी के घर जाकर फांसी लगा ली थी. वर्तमान में वह बेकारबांध में किराये के मकान में रहता था. इधर, शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद रेलकर्मी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव लेकर अपने गांव चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है