Dhanbad news: खनन उद्योग की सुरक्षा में एनडीटी प्रौद्योगिकी की भूमिका महत्वपूर्ण : नायक

केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में खनन तथा हवाई अधिष्ठापन में इस्पात तार रज्जु के गैर-विनाशकारी मूल्यांकन में प्रगति: सिद्धांत और व्यवहार विषय पर कार्यशाला.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:48 AM

धनबाद.

खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक (यांत्रिकी) डीबी नायक ने कहा है कि खनन उद्योग की सुरक्षा में एनडीटी प्रौद्योगिकी की भूमिका महत्वपूर्ण है. श्री नाइक शुक्रवार को केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) में एएसएनटी इंडिया के सहयोग से खनन तथा हवाई अधिष्ठापन में इस्पात तार रज्जु के गैर-विनाशकारी मूल्यांकन में प्रगति: सिद्धांत और व्यवहार विषय पर आयोजित कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.

विशेषज्ञों व शोध विद्यार्थियों ने लिया भाग

कार्यक्रम में डीजीएमएस, बीसीसीएल, बीआइएस समेत देश के विभिन्न रोपवे निर्माण और संचालन उद्योगों, तार रज्जु विनिर्माण उद्योगों, अमेरिकन सोसायटी ऑफ नॉन-डेस्ट्रक्टिव टेस्टिंग, गैर-विनाशकारी मूल्यांकन क्षेत्र के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि विभिन्न शोध संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. सिंफर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्र ने सभी सदस्यों का स्वागत किया. कहा कि खनन कार्यों के विस्तार और सरकार की पर्वतमाला योजना के तहत पूरे भारत में चल रहे रोपवे के त्वरित निर्माण कार्यों के साथ खनन और हवाई परिवहन के क्षेत्र में सुरक्षित, कुशल संचालन के लिए स्टील वायर रज्जुओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है. वर्तमान में देश भर के विभिन्न इलाकों में रोपवे बनाए जा रहे हैं. वायर रोप एनडीइ में स्वदेशी मानकों और सर्वोत्तम कार्य-पद्धतियों को स्थापित करना इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कार्यशाला के सलाहकार एवं मुख्य वैज्ञानिक डॉ देबाशीष बसाक ने कार्यशाला के उद्देश्य को स्पष्ट किया.

कार्यशाला का मिलेगा लाभ : गोकुलनंदम

विशिष्ट अतिथि प्रकाश गोकुलनंदम ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सिंफर की सराहना की और एनडीटी प्रौद्योगिकियों, विशेष रूप से स्टील वायर रज्जुओं पर उनके अनुप्रयोग में हो रहीं महत्वपूर्ण प्रगति का उल्लेख किया. उन्होंने एनडीटी और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इसके महत्व को बढ़ावा देने में एएसएनटी इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया. कहा कि एएसएनटी इंडिया एनडीटी प्रौद्योगिकियों के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सिंफर व अन्य संगठनों के साथ संयुक्त रूप से काम करने के लिए हमेशा तैयार है. सिंफर के उत्कृष्ट वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ पंकज कुमार मिश्रा ने मंच संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version