इसीआरकेयू ने जीएम से मिल रखी मांग

धनबाद : इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के समक्ष कई मांगों को रखा. उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों को कार्यस्थल पर कमोबेश कुछ संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है, लेकिन वे पर्याप्त नहीं हैं. उचित मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए. रेलवे […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:03 AM

धनबाद : इसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी के समक्ष कई मांगों को रखा. उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों को कार्यस्थल पर कमोबेश कुछ संसाधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है, लेकिन वे पर्याप्त नहीं हैं. उचित मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए. रेलवे कोलोनियों में भी साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करते हुए स्प्रे सेनिटाइजर तथा अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की व्यवस्था की जाए. रेलवे के सभी मंडलीय अस्पतालों में कम से कम दस वेंटिलेटर की व्यवस्था की जाए. स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीइ किट मुहैया कराने की मांग की, ताकि वे स्वयं सुरक्षित रहते हुए महामारी से प्रभावित मरीजों की चिकित्सा कर सके. कोरोना महामारी में ट्रेन परिचालन जार रखने वाले रेल कर्मचारियों को विशेष पारितोषिक से सम्मानित किया जाना चाहिए. महाप्रबंधक श्री त्रिवेदी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी विभागों में आवश्यक फंड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. दानापुर मंडलीय अस्पताल में चार वेंटिलेटर की खरीद की गयी है. अन्य मंडलों को भी इसकी व्यवस्था करने को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version