पुरानी रंजिश में झरिया में दो कोयला ट्रांसपोर्टरों के बीच मारपीट, तीन राउंड फायरिंग
पुराने ज़रिया में दो कोयले के बर्तनों के बीच का राज़, तीन गोलाकार पत्थर
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 1:07 AM
झरिया. झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर ऊपरकुल्ही में शुक्रवार की देर रात दो कोयला ट्रांसपोर्टरों बीच पुरानी रंजिश में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष ने तीन चक्र हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी. मिस्टर मल्लिक के घर के बाहर खड़ी कार जेएच 10बीएस 4739, स्कूटी जेएच 10 बीसी 9767 को एक पक्ष के युवकों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे झरिया-सिंदरी मार्ग पर भगदड़ मच गयी. गोली चलने की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार दल-बल के साथ पहुंच गये. इससे पहले दूसरे पक्ष के युवक वाहन पर सवार होकर भाग निकले. पुलिस गोली चलने की घटना से इंकार कर रही है.
वासेपुर के युवक समेत तीन के खिलाफ शिकायत :
मिस्टर मल्लिक ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि रात करीब 10 बजे स्काॅर्पियो जेएच 10सीक्यू 3676 पर सवार होकर धनबाद के वासेपुर निवासी मो मुजाहिद, होरलाडीह मोड़ निवासी मो सोहेब कुरैशी और ऊपरकुल्ही के आमिर खान आये. सड़क किनारे खड़े मिस्टर के साले मो इमरान खान के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब मिस्टर बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने मारपीट की. घर के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे. आरोप है कि शोर मचाने पर मो सोहेब ने गोली चला दी. संयोग अच्छा था कि गोली किसी को नहीं लगी. लोगों को आते देख तीनों स्काॅर्पियो पर सवार होकर धनबाद की ओर भाग निकले.
दोनों पक्षों में पहले से है विवाद :
सूत्रों की मानें, तो दोनों पक्ष कोयले की ट्रांसपोर्टिंग करते हैं. दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि अवैध कारोबार को लेकर दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता है. पुलिस घटनास्थल के समीप की एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने कहा कि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.