Dhanbad News: स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी होगी पूरी, रेट मांगा गया
सरकारी स्कूलों से बेंच डेस्क की कमी दूर होगी. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की मांग पर डीएमएफटी से पहल की गयी है. एजेंसी व ठेकेदारों से रेट मांगा गया है.
धनबाद.
सरकारी स्कूलों से बेंच डेस्क की कमी दूर होगी. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की मांग पर डीएमएफटी से पहल की गयी है. एजेंसी व ठेकेदारों से रेट मांगा गया है. दर तय करने के बाद स्कूलों से सूची मांग कर तय होने वाले ठेकेदार को दे दिया जायेगा, ताकि सभी स्कूलों को पर्याप्त बेंच-डेस्क मिल सके. सप्लाई दी जाने वाली बेंच-डेस्क में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट की वारंटी पांच साल की होगी.120 दिनों के अंदर देनी है सप्लाई
वर्क ऑर्डर मिलने के 120 दिन के अंदर में बेंच-डेस्क की सप्लाई करनी है. तीन फरवरी की शाम पांच बजे तक प्रपोजल देना है. इसके बाद 10 फरवरी को टेक्निकल प्रपोजल खोला जाना है. फिर आगे की प्रक्रिया होगी. काम लेने वाली एजेंसी को पहले सैंपल दिखाना है. सैंपल सही रहने पर ही उसकी सप्लाई करायी जायेगी.
टू सीटर होंगे बेंच-डेस्क
इस बार स्कूलों में जो बेंच डेस्क की सप्लाई की जायेगी, वह दो बच्चों के बैठने लायक होगी. वर्तमान में स्कूलों में जो बेंच डेस्क है वह तीन सीट के हैं, जरूरत पड़ने पर चार से पांच बच्चे भी इसपर बैठते हैं. लेकिन डीएमएफटी फंड से मिलने वाले बेंच डेस्क में सिर्फ दो बच्चे ही बैठेंगे.
जमीन पर बैठते हैं बच्चे
जिला शिक्षा विभाग रांची से भी बेंच-डेस्क मिलता है. लेकिन यहां से जरूरत के अनुसार बेंच-डेस्क नहीं मिल पाते हैं. इस कारण समस्या बनी रहती है. यहीं कारण है कई स्कूलों में बेंच-डेस्क की कमी बरकरार है. अब भी बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है