Dhanbad News : चुनाव हारते ही पूर्व विधायक का तोड़ा जाने लगा शिलापट्ट, रोष

Dhanbad News : चुनाव हारते ही पूर्व विधायक का तोड़ा जाने लगा शिलापट्ट, रोष

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:05 AM

Dhanbad News : झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा भालगोड़ा ग्राउंड सब्जी बागान में सामुदायिक भवन शिलान्यास के समय लगाये गये शिलापट्ट को असामाजिक तत्वों ने गुरुवार को तोड़ दिया. इससे पूर्व विधायक के समर्थकों में रोष है. पूर्व विधायक समर्थक कमाल खान का कहना है कि झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने झरिया विधान सभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किये, जिसमें भालगोड़ा सामुदायिक भवन भी शामिल था. लेकिन विरोधियों को लग रहा है कि पूर्णिमा नीरज सिंह के विकास कार्यों को शिलापट्ट तोड़ कर मिटा देंगे. इसलिए उनका शिलापट्ट तोड़ा जा रहा है. उन्होंने झरिया प्रसासन से इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. शशि सिंह, गोल्डन, तारिक अनवर, रंजीत पासवान, गुड्डू, लारा, नासिर, धर्मराज शर्मा, अभिजीत कुमार, बिट्टू साव, रोहित कुमार, मकसूद, डॉ तोफिश ने भी इसे विरोधियों की साजिश बताया.

बलियापुर बाजार में उचक्कों ने मोबाइल छीना

बलियापुर थाना अंतर्गत डांगापाड़ा कॉलोनी निवासी सपन मंडल ने बलियापुर थाना में शिकायत देकर कहा है कि गुरुवार करीब 7:20 बजे उसका बेटा सौरभ मंडल अपने आवास से बलियापुर बाजार में खरीदारी करने जा रहा था. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो उचक्कों ने मोबाइल छीन लिया. वह हल्ला करते, उससे पहले दोनों झरिया की ओर भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version