संवाददाता, धनबाद.
मौसम साफ होने के साथ ही एक बार फिर धूप लोगों को परेशान करने लगी है. मंगलवार को सुबह होने के साथ ही धूम कड़ी होने लगी. दोपहर होने तक धूप चुभने लगी. लोग गर्मी से परेशान रहे. मौसम विभाग ने आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया.42 डिग्री पार करेगा तापमान :
मौसम विभाग की मानें तो तापमान में अभी बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा. अधिकतम के साथ ही न्यूनतम तापमान भी बढ़ेगा. आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है.20 से बदलेगा मौसम :
मौसम विभाग की मानें तो 20 से मौसम में बदलाव हो सकता है. पूर्वी झारखंड से सटे बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण बना है. आने वाले दिनों में इसका असर दिखेगा. 20 से बादल आ सकते है. इस दौरान बारिश के आसार बन रहे है. यह परिसंचरण 24 मई को चक्रवात में बदल जाएगा. 25 मई की शाम के बाद यह बांग्लादेश व पश्चिम बंगाल क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि तूफान कितना तेज होगा. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. जो मई के अंत तक बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है