टीम वर्क से ही स्कूलों में सुधरेगी व्यवस्था
फीडबैक बैठक में राज्य स्तरीय टीम ने कहा
संवाददाता, धनबाद.
राज्य स्तरीय टीम को जिले के स्कूलों में भ्रमण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के लिए शनिवार को जिला स्तरीय फीडबैक बैठक की गयी. इसमें राज्य स्तरीय टीम के डॉ अभिनव कुमार, पल्लवी झा, रजनीकांत मौजूद थे. टीम लीडर डॉ अभिनव कुमार ने निरीक्षण के दौरान मिली खामियां को बारी-बारी से रखा. बताया कि भ्रमण एवं इस बैठक को हल्के में लेने की भूल न करें. विद्यालय के सभी शिक्षक मिलकर विद्यालय के विकास, पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाने एवं परिसर को स्वच्छ रखने के लिए टीम भावना से काम करें. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर कहा कि इसे विद्यालय में ठीक से लागू करें. इसका फायदा बच्चों को मिलेगा, स्कूल की व्यवस्था भी मजबूत होगी.फिर से किया जायेगा भ्रमण :
टीम ने जिले के करीब 20 विद्यालयों का भ्रमण किया है. टीम ने कहा कि जिन स्कूलों का भ्रमण किया गया है वहां फिर से भ्रमण किया जायेगा. तब तक विद्यालयों को जो भी निर्देश दिये गये हैं उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें.10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर मिला सम्मान :
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा के वार्डेन को 10वीं कक्षा में शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी का परिणाम प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया. वहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्रों को सम्मानित किया गया. बैठक में डीइओ, डीएसइ, एसडीइओ, एडीपीओ, एपीओ, एसीपी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, बीपीओ, बीइइओ के साथ ही सभी उत्कृष्ण विद्यालय, केजीबीवी, जेबीएवी, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वार्डेन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है