Dhanbad News: बंद विद्युत शवदाह गृह की जांच करने पहुंची टीम

डेढ़ साल से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह की जांच करने पटना की टीम धनबाद पहुंची. इसकी मरम्मत पर जो भी खर्च होगा, उसका भुगतान संवेदक की सिक्युरिटी मनी से किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:34 AM

धनबाद.

डेढ़ साल से बंद पड़ा विद्युत शवदाह गृह की जांच करने पटना की टीम धनबाद पहुंची. टीम ने दो दिनों तक विद्युत शवदाह के क्वायल, मोटर आदि पार्ट्स की जांच की. विद्युत शवदाह गृह को चालू करने में कितना खर्च होगा, टीम इसका प्राक्कलन तैयार कर नगर निगम को सौंपेगी. नगर निगम से हरी झंडी मिलने के बाद विद्युत शवदाह गृह की मरम्मत का काम शुरू होगा. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक पटना की केमोरोटी एन कंपनी के प्रतिनिधि विद्युत शवदाह गृह की जांच करने आये थे. कंपनी के प्रतिनिधि ने भट्टी के क्वायल के अलावा मोटर में भी गड़बड़ी के संकेत दिये हैं. विद्युत शवदाह गृह की मरम्मत में जो खर्च होगा, उसे संवेदक के सिक्युरिटी मनी से काटा जायेगा. कंपनी के प्रतिनिधि ने एक-दो दिन में प्राक्कलन देने की बात कही है.

2022 में बना था विद्युत शवदाह गृह

2022 में मोहलबनी मुक्तिधाम में नगर निगम के सौजन्य से 1.56 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक विद्युत शवदाह गृह बनाया गया था. मुश्किल से दो माह भी यह ठीक से नहीं चला और बॉयलर का क्वायल जल गया. अब तक यहां 30 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था.

मटकुरिया शवदाह गृह के लिए नये सिरे से होगा टेंडर

मटकुरिया शवदाह गृह के लिए नये सिरे से टेंडर होगा. निगम अधिकारी के मुताबिक मोहलबनी व मटकुरिया श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह बनना था. एक ही संवेदक को इसका काम मिला था. मोहलबनी में विद्युत शवदाह बना लेकिन कुछ दिनों में खराब हो गया है. मटकुरिया में कुछ सिविल वर्क किया गया है. नोटिस के बाद भी संवेदक आगे काम नहीं कर रहा है. ऐसे में नगर निगम की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त ने नये सिरे से इसका टेंडर निकालने का निर्देश दिया है. ऐसे में नगर निगम प्रशासन संवेदक को तीसरी और आखिरी नोटिस भेज रहा है. अगर संवेदक नहीं आते हैं तो विभागीय स्तर पर नापी कराकर फाइनल बिल तैयार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version