Dhanbad News:बंद कापासारा ओसीपी में अवैध खनन कर रहे लोगों को टीम ने खदेड़ा
Dhanbad News:कोलियरी प्रबंधक ने कहा : दो दिनों में खोले गये सभी मुहानों की डोजरिंग करायी जायेगी.
बंद कापासारा ओसीपी का निरीक्षण करती टीम. Dhanbad News:कोलियरी प्रबंधक ने कहा : दो दिनों में खोले गये सभी मुहानों की डोजरिंग करायी जायेगी. Dhanbad News: इसीएल मुगमा क्षेत्र के बंद कापासारा ओसीपी में अवैध खनन कर लोगों को कोलियरी प्रबंधक मुन्ना सिंह के नेतृत्व में टीम ने पहुंच कर खदेड़ दिया. अधिकारियों ने ओसीपी में अवैध खनन के लिए बनाये गये मुहानों का जायजा लिया. प्रबंधक ने बताया कि एक-दो दिनों में खोले गये अवैध मुहानों की भरायी करायी जायेगी. ताकि किसी तरह की कोई घटना नहीं हो. कुछ दिन पहले हुई थी भू-धंसान विदित हो कि कुछ दिन पूर्व वहां भू-धंसान हुआ था. उक्त घटना के बाद प्रबंधन ने अवैध मुहानों की डोजरिंग करा दी थी, लेकिन दो दिनों बाद पुन: मुहानों को खोल कर अवैध खनन किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को बंद ओसीपी का निरीक्षण किया गया. कार्य शुरु कर दिया गया. प्रबंधक ने बताया कि अवैध खनन रोकने को लेकर प्रबंधन गंभीर है. इस पर रोक लगाने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलायी जायेगी. मौके पर अरुण सिंह, इंद्रजीत सिंह, नीरज सिंह, सिकंदर माझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है