42 डिग्री रहा तापमान, गर्म हवाओं ने किया परेशान

बदन झुलसाने वाली तपिश रही. गर्म हवाओं के बीच लोगों का बुरा हाल रहा

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:31 AM

संवाददाता, धनबाद,

जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने से शुक्रवार को बदन झुलसाने वाली तपिश रही. गर्म हवाओं के बीच लोगों का बुरा हाल रहा. न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होने से लोग रात में भी गर्मी से परेशान रहे. छह दिन बाद अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. ऐसे में सुबह से ही सूरज की तपिश से लोग बेहाल होने लगे. सुबह से ही हवाओं में गर्माहट महसूस होने लगी. दोपहर करीब 12 बजे गर्म हवाओं के साथ तपिश की वजह से लोग बेचैन रहे. दिन में घराें से बाहर निकलने वालों ने गमछा और चश्मा का सहारा लिया.

पेय पदार्थों की दुकानों में भीड़ :

गन्ने की जूस की दुकानों, लस्सी की दुकानों पर भी पेय पदार्थ पीकर लोगों ने राहत पायी. न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस होने की वजह से रातें भी गर्म रहीं. मौसम विभाग की मानें तो अभी आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम विभाग की ओर से लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें

गोमो-खड़गपुर आंद्रा तक जायेगी

धनबाद.

आद्रा मंडल में होने वाले विकास कार्य के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने वाला है. ट्रेन संख्या 18024 व 18023 गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस 23 से 25 जून तक आद्रा तक जायेगी. यहीं से वापस प्रस्थान करेगी. वहीं महुदा होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 22329 हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 24 जून को एक घंटे विलंब से हल्दिया से प्रस्थान करेगी. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version