43 डिग्री रहा तापमान, लू के थपेड़ों ने किया परेशान

अगले दो दिनों तक चलेगी लू, पांच से बारिश के आसार

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 12:38 AM

संवाददाता, धनबाद,

प्रचंड गर्मी के कारण जिले में तापमान बढ़कर 43 डिग्री पहुंच गया है. सुबह से ही आग उगल रही सूरज की किरणों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. दिन के 11 बजे तक लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्म हवा चलने के कारण लोग जरूरी कार्य से ही घरों से निकल रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में लू चलने के आसार हैं.

पांच से बदलेगा मौसम का मिजाज, हो सकती है बारिश:

जिले में पांच मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पांच मई को राज्य के पूर्वी-उत्तरी क्षेत्र में बादल छाये रहेंगे. ऐसे में बारिश के आसार बन रहे है. इसी क्षेत्र में धनबाद भी आता है.

एक मई से तापमान में गिरावट:

सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज की गयी है. दिन के साथ रात में भी गर्मी परेशान कर रही है. गर्मी से परेशान लोग देर रात तक छतों व बाहर सड़क पर टहलते दिख रहे हैं. जिले के तापमान में एक मई से एक-दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. लेकिन तापमान 40 डिग्री के करीब रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version