14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के दो हेल्थ मैनेजरों के स्थानांतरण आदेश को किया गया संशोधित

सिविल सर्जन ने जारी किया नोटिस

धनबाद. सदर अस्पताल में कार्यरत दो हेल्थ मैनेजरों का स्थानांतरण आदेश को संशोधित किया गया है. सिविल सर्जन ने गुरुवार को अस्पताल के दो हेल्थ मैनेजर हीरा रजक का बाघमारा सीएचसी व ताजुद्दीन अंसारी का निरसा सीएससी स्थानांतरण का आदेश जारी किया था. शनिवार को इसमें संशोधन करते हुए सप्ताह में चार दिन हेल्थ मैनेजर संबंधित सीएचसी में एन्क्वास के मापदंडों के अनुसार सुविधाएं विकसित करने का कार्य करेंगे. वही सप्ताह के दो दिन सदर अस्पताल से जुड़े कार्यों का पूर्व की तरह निष्पादन करेंगे. बता दें कि एनएचएम के अपर अभियान निदेशक विद्यानंद शर्मा पंकज ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सदर अस्पताल में नियुक्त हेल्थ मैनेजरों से एन्क्वास से संबंधित कार्य का निष्पादन कराने का निर्देश दिया था. उनके निर्देश के आलोक में हेल्थ मैनेजरों का स्थानांतरण किया गया था. सदर अस्पताल का कार्य प्रभावित होने के मद्देनजर स्थानांतरण आदेश में संशोधन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें