बस्ताकोला. नगर निगम द्वारा ऐना तालाब के समीप किये गये सड़क व कुआं निर्माण कार्य का निरीक्षण करने शनिवार को सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक पहुंचे. सहायक नगर आयुक्त को देखते स्थानीय लोग आग बबूला हो गये. महिलाओं ने उन्हें खरी-खोटी सुनायी. इंजीनियर सुमन मुर्मू पर भी स्थानीय महिलाओं ने घटिया काम करवाने का आरोप लगाया. समझाने पर भी लोग नहीं मान रहे थे. महिलाओं का कहना है कि घटिया सामग्री से सड़क निर्माण किया गया. कुआं तोड़ कर छोड़ दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि ठेकेदार को किसी हाल में इन कार्यों के एवज में फंड नहीं दिया जायेगा. जहां भी खराब काम हुआ है, वहां राशि रोक दी जायेगी. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश आइटी सेल प्रभारी बप्पी बाउरी ने कहा कि ठेकेदारों और निगम अधिकारियों द्वारा ज्यादातर दलित बस्तियों को टार्गेट किया जाता है. इन बस्तियों में ठेकेदार धमका कर खराब काम कर चले जाते हैं. इस दौरान छोटू बाद्यकर, संजय बाद्यकर, मथुरा बाद्यकर, माधा बाद्यकर, बोदन बाद्यकर, राजेंद्र रविदास, मंगल रविदास, मंगल भुइंया, त्रिदेव भुइंया, महेंद्र भुइंया, चंचली देवी, नेपुरा देवी, मंजू देवी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है