मैथन व पंचेत डैम का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा
मूसलाधार बारिश के कारण मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है.
मैथन/पंचेत.
दो दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. भारी जल जमाव के कारण तेनुघाट डैम से अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे मैथन एवं पंचेत डैम में पानी का लगातर बढ़ रहा है. प बंगाल सरकार ने वर्दमान व हुगली जिले में हाई अलर्ट जारी किया है.खतरा के निशान से 13 फीट नीचे :
बताया जाता है कि दोनों डैमों का जल स्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. रविवार को मैथन डैम का जलस्तर 482.14 फीट है, जो कि खतरे के निशान से 13 फीट नीचे है. पंचेत डैम का जलस्तर 419.59 फीट है. यह खतरे के निशान से सिर्फ पांच फीट नीचे है. दोनों डैमों में लगातार पानी पढ़ने की सूचना पर बंगाल सरकार ने बंगाल क्षेत्र के वर्द्धमान व हुगली जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल सरकार लगातार डीवीसी अधिकारियों के संपर्क में है.पंचेत व मैथन में छोड़ा जा रहा पानी :
मैथन डैम का इनफ्लो 143899 एकड़, आउट फ्लो 19505 एकड़ फीट, पंचेत डैम का इनफ्लो 217551 एकड़ फीट एवं आउट फ्लो 106939 एकड़ फीट हैं.पंचेत डैम के 14 फाटक खोले गये :
पंचेत डैम में अत्यधिक जल जमाव हो रही है. एक दिन पहले ही डीवीसी प्रबंधन ने येलो अलर्ट जारी किया था. पश्चिम बंगाल एवं झारखंड राज्य के निचले इलाके में रहने वाले लोगों को बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी दी है. प्रबंधन सूत्रों के अनुसार तेनुघाट से अत्यधिक पानी छोड़े जाने के कारण प्रबंधन ने कोलकाता मुख्यालय से संपर्क कर 16 में से 14 गेट खोल दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है