फिर बदला मौसम का मिजाज
कोयलांचल में शनिवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. दोपहर बाद कहीं-कहीं जम कर तो कहीं हल्की बारिश हुई. कुछ इलाका में ओला वृष्टि भी हुई. मौसम के बार-बार मिजाज बदलने से कोरोना से लड़ने में आमजनों का अभियान प्रभावित हो रहा है.
धनबाद : कोयलांचल में शनिवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला. दोपहर बाद कहीं-कहीं जम कर त कहीं हल्की बारिश हुई. कुछ इलाका में ओला वृष्टि भी हुई. मौसम के बार-बार मिजाज बदलने से कोरोना से लड़ने में आमजनों का अभियान प्रभावित हो रहा है. सुबह से मौसम साफ था. दिन में धूप खिली हुई थी.
दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा. बादल छाया. उसके बाद तेज बारिश शुरू हुई. इस दौरान कहीं-कहीं ओला भी पड़ा. शाम में भी कहीं-कहीं तेज बारिश हुई. बारिश के बाद हवा में भी ठंडक आयी. इसके चलते यहां के अधिकतम पारा में दो डिग्री की कमी आयी. आज यहां का अधिकतम पारा 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रविवार को भी यहां का मौसम बहुत साफ नहीं रहने की उम्मीद है. कल यहां का अधिकतम पारा 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. 24 मार्च से यहां पर पारा चढ़ना शुरू हो जायेगा.