महिला ने एक साथ तीन बच्चे को दिया जन्म

टुंडी के मनियाडीह निवासी रोशनी देवी ने शुक्रवार की अल सुबह मेडिकल कॉलेज में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. चिकित्सकों के अनुसार मां और सभी बच्चे स्वस्थ हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:39 AM

धनबाद.

टुंडी के मनियाडीह निवासी रोशनी देवी ने शुक्रवार की अल सुबह एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. चिकित्सकों के अनुसार प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा सभी स्वस्थ हैं. गुरुवार को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद रोशनी देवी को एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की अल सुबह प्रसव पीड़ा बढ़ने पर चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन कर प्रसव कराया. उसने तीन बच्चे को जन्म दिया. इनमें एक पुत्र व दो पुत्री शामिल हैं. पति अशोक महली ने बताया कि एक साथ तीन बच्चों का पिता बनने की खुशी है, परिवार में भी उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version