काठ की हांडी तीसरी बार नहीं चढ़ेगी : मिथिलेश ठाकुर
पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा
पुटकी.
मुनीडीह दुर्गा मंदिर में इंडी गठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में सोमवार को झामुमो की ओर से चुनावी सभा की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा : काठ की हांडी 10 वर्षों में गलती से दो बार चूल्हे पर चढ़ चुकी है. अब तीसरी बार नहीं चढ़ने वाली. किसान, मजदूर परेशान हैं. बेरोजगारी चरम पर है और महंगाई आसमान छू रही है. उन्होंने कहा झारखंड की सभी 14 सीटें महागठबंधन की झोली में जायेगी. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा : यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है. देश में लोकतंत्र की परिभाषा बदल गयी है. अब जात पात और धर्म के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं. श्री ठाकुर ने कहा : 10 साल में प्रधानमंत्री की उपलब्धि शून्य रही. मोदी जी झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक दिसंबर में झारखंड के हर घर के नल से जल गिरेगा. झामुमो नेता अमितेश सहाय ने कहा : बाघमारा में रंगदारी, गोली बम सामान्य बात है. उन्होंने प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. मंच संचालन जितेश सिंह ने किया. सभा को एके सहाय, झामुमो के जिला प्रवक्ता समीर रवानी, मुखिया विजय पासवान, सुधीर सिंह, भानु प्रताप, आकाश रवानी, शुभ्रवरण तिवारी, प्रीतम रवानी, राजकुमार पांडेय, महेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया.केंद्र की तानाशाह सरकार से मुक्ति चाहती है जनता :
झारखंड सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है. पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो गया है, जबकि छठे चरण में धनबाद में मतदान होना है. ऐसे में विद्यापति व मिथिला समाज के लोगों ने धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया महागठबंधन की स्वच्छ छवि की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को अपना समर्थन दिया है. श्री ठाकुर सोमवार को धनबाद के यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सभी जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा : आज लोग जाति, धर्म व मंदीर-मस्जिद के नाम पर वोट मांग रहे हैं. एक भ्रांति फैलायी जा रही है कि फलना जाति के लोग फलना के साथ में है. इससे हमें सावधान रहना है. धनबाद मिनी भारत है. जहां सभी जाति, धर्म व संप्रदाय के लोग रहते हैं. ऐसे में हमें ऐसा जनप्रतिनिधि चुनाना है, जो हमारी समस्याओं का निराकरण करने वाला हो. जिसकी छवि स्वच्छ हो. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि धनबाद समेत देश की जनता मतभेद की मार से मुक्ति चाहती है. तानाशाह सरकार से मुक्ति चाहती है. देश की जनता को महंगाई से निजात चाहिए. बेरोजगार नौजवान को रोजगार चाहिए, मजदूर व किसानों को एमएसपी चाहिए. इसलिए कहीं कोई लड़ाई नहीं हैं, कांग्रेस व इंडिया गठबंधन एकतरफा चुनाव जीत रही है. पूरे देश में भाजपा 200 सीट पार नहीं करेंगे. कहा : हमारी सरकार आती है, तो ठेकेदारी प्रथा को हम बंद करेंगे. आउटसोर्सिंग के बजाय लोगों को परमानेंट जॉब मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है