Dhanbad News : कर्मी ने उपभोक्ताओं को लौटाये मीटर लगाने के एवज में लिये पैसे
Dhanbad News : कर्मी ने उपभोक्ताओं को लौटाये मीटर लगाने के एवज में लिये पैसे
निजी कंपनी के कर्मी ने चार उपभोक्ताओं से लिये थे पांच-पांच हजार रुपये Dhanbad News : स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से पैसे लेना निजी कर्मी के लिए महंगा साबित हुआ. मामला उजागर होने के बाद शनिवार को बेनटेक कंपनी के कर्मी ने उपभोक्ताओं को पैसे लौटा दिया. आरोप है कि मीटर लगाने के एवज में कर्मी ने चार उपभोक्ताओं से पांच-पांच हजार रु लिये थे. मामला जेबीवीएनएल के अधिकारियों के पास पहुंचने पर शनिवार को सभी उपभोक्ताओं का पैसा लौटाना पड़ा.
नि:शुल्क मीटर लगाने का काम जारी
: विदित हो कि धनबाद में उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठानों में नि:शुल्क स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य जारी है. मीटर इंस्टॉलेशन की जिम्मेवारी बेनटेक कंपनी को सौंपी गयी है. मीटर लगाने के एवज में कंपनी के कर्मी उपभोक्ताओं से गलत तरीके से पैसे की मांग कर रहे हैं. कुछ उपभोक्ताओं को बिल जीरो कर देने का हवाला देते हुए पैसे की मांग की जा रही है. बिलिंग करने उपभोक्ताओं के घर पहुंचे कुछ ऊर्जा मित्रों को इसकी जानकारी हुई. इसके बाद ऊर्जा मित्रों ने इसकी जानकारी जेबीवीएनएल के वरीय अधिकारियों को उपलब्ध करायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है