दुनिया चले न श्रीराम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना
जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे से गूंजा धनबाद
वरीय संवाददाता, धनबाद,
जय श्रीराम, जय वीर हनुमान के जयकारे से पूरा धनबाद दिन भर गूंजता रहा. रामनवमी के अवसर पर बुधवार को शहर के हर चौक-चौराहों से लेकर मुख्य सड़कों तक अखाड़ा दल के सदस्यों के अलावा राम भक्त ही नजर आ रहे थे. दुनिया चले न श्रीराम के बिना, रामजी चले न हनुमान के बिना… रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी…’ जैसे बज रहे गीत युवाओं के उत्साह बढ़ा रहे थे. हीरापुर हरि मंदिर व पुराना बाजार परिसर में आयोजित मुख्य अखाड़ा में जुलूस की शक्ल में विभिन्न दल के सदस्य पहुंचे. विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात श्रीराम व हनुमान जी का पताका फहराने के बाद समारोह की शुरुआत हुई. इसके बाद अखाड़ा के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर हैरतअंगेज करतब दिखा लोगों को अचरज में डाल दिया. विभिन्न अखाड़ा दलों की ओर से अलग-अलग बैंड, तासा, डीजे आदि की व्यवस्था की गयी थी.करतब देखने के लिए बड़ी संख्या में राम भक्त अखाड़ा में पहुंचे.हीरापुर हरि मंदिर :
एक दर्जन अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने दिखाये करतब, निकली झांकीहीरापुर हरि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में एक दर्जन से ज्यादा अखाड़ा दलों ने पहुंच कर करतब दिखाया. हीरापुर व्यवसायिक समिति द्वारा मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हरि मंदिर के बीचोबीच अखाड़ा खेलने के लिए बने विशाल स्टेज पर विभिन्न दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन कर लोगों को हैरत में डाल दिया. इससे पूर्व हीरापुर हटिया स्थित महावीर मंदिर में भगवान हनुमान को पताका चढ़ाकर ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस हरि मंदिर परिसर पहुंची. विभिन्न झांकियां निकाली गयी. . खिलाड़ियों ने तलवारबाजी, लाठी सहित विभिन्न करतब का प्रदर्शन किया.पुराना बाजार :
देर रात तक खिलाड़ियों ने दिखाया करतब, तलवारबाजी का प्रदर्शनपुराना बाजार में मनईटांड़, कुम्हारपट्टी, मटकुरिया, कबाड़ीपट्टी, नया बाजार, धोवाटांड़, धनसार सहित अलग-अलग जगहों से एक दर्जन से अधिक अखाड़ा दल पहुंचे. पुराना बाजार पानी टंकी के पास मुख्य समारोह आयोजित किया गया. शाम पांच बजे से ही पुराना बाजार, बैंक मोड़ सहित आस-पास के अखाड़ा दलों का जुटान शुरू हाे गया था. जुलूस की शक्ल में अखाड़ा दल में शामिल खिलाड़ी करतब दिखाते हुए पुराना बाजार स्थित मुख्य समारोह स्थल पहुंचे. पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा सभी अखाड़ा दल के खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. देर रात तक विभिन्न दलों के खिलाड़ियों ने अखाड़े में करतब दिखाये. बड़ी संख्या में लोग अखाड़ा देखने को पुराना बाजार में जुटे थे.पुलिस लाइन :
पुलिस लाइन प्रताप क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में आस-पास के विभिन्न दल के खिलाड़ी शामिल हुए. पुलिस लाइन मेन गेट के समीप सड़क की दूसरी ओर अखाड़ा खेलने के लिए स्टेज बनाया गया था. जहां, प्रताप अखाड़ा दल के खिलाड़ियों के साथ आये विभिन्न दलों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. बड़ी संख्या में राम भक्त अखाड़ा देखने को पहुंचे. पुलिस लाइन में आयोजित अखाड़ा स्टेज को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. रामनवमी के मौके पर विशेष विद्युत सज्जा की गयी थी. राम नवमी के अवसर पर बाबूडीह जिला स्कूल प्रांगण अटल अभियान चीते द्वारा आयोजित शोभायात्रा एवं अखाड़ा समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह शामिल हुई. यहां समिति के सदस्यों ने राज सिन्हा एवं रागिनी सिंह को अंगवस्त्र एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व पार्षद अशोक पाल, पुरुषोत्तम रंजन के अलावा समिति के राहुल सिंह, रौशन सिंह, सागर सिंह, पीयूष सिंह, निखिल सिंह, हिमांशु सिंह, आदित्य सिंह आदि मौजूद थे.गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति व विहिप ने अखाड़ा दलों का किया स्वागत :
गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति व विश्व हिंदू परिषद ने अखाड़ा दल के खिलाड़ियों का स्वागत किया. सभी के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. बैंकमोड़ जेपी चौक पर श्री गुजराती अन्नपूर्णा सेवा समिति व विश्व हिंदू परिषद की ओर से सभी अखाड़ा दलों का स्वागत किया गया. बैंकमोड़ जेपी चौक पर विशाल स्टेज बनाया गया था. यहां पेयजल व फर्स्ट एड की व्यवस्था थी. विभिन्न अखाड़ा दल के खिलाड़ियों ने बैंकमोड़ चौक पर रुक कर करतब दिखाये.पाटलीपुत्र अस्पताल ने पुराना बाजार में लगाया मेडिकल कैंप :
पाटलीपुत्र अस्पताल की ओर से पुराना बाजार पानी टंकी के समीप मेडिकल कैंप लगाया गया. मेडिकल कैंप में डॉक्टर के अलावा मेडिकल स्टॉफ भी मौजूद थे. अखाड़ा करतब के दौरान खिलाड़ियों को चोट आने पर उनका उपचार किया गया. अस्पताल की ओर से फर्स्ट एड के अलावा दवा की भी व्यवस्था की गयी थी.विधायक राज व अन्य जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया उत्साह :
रामनवमी के अवसर पर शहर में विभिन्न अखाड़ा दलों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धनबाद विधायक राज सिन्हा के अलावा बाघमारा विधायक ढुलू महतो की पत्नी सावित्री देवी व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने अखाड़ा खेलने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. विभिन्न अखाड़ा दल की ओर से विधायक राज सिन्हा को पगड़ी व सावित्री देवी व रागिनी सिंह को अंग वस्त्र देकर देकर सम्मानित किया गया.युवाओं में दिखा उत्साह, युवतियों ने भी खेला अखाड़ा :
इस साल रामनवमी के अवसर पर युवाओं में भी उमंग और उत्साह दिखा. युवाओं के साथ इस साल युवतियों ने भी जमकर अखाड़ा में कला का प्रदर्शन किया. पुराना बाजार, बरमसिया, हरि मंदिर के अखाड़ा में युवतियों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया.इन अखाड़ा दलों ने दिखाये करतब : न्यू नवयुवक दल समिति, कतरास रोड मटकुरिया, श्री श्री शिव शंकर अखाड़ा समिति, भूली मोड़ नया बाजार, श्री श्री शंकर महावीर दल, भगत शिव मंदिर मनईटांड़, श्री वीर कुंवर सिंह अखाड़ा पुराना बाजार, वीर बर्बरीक शक्ति दल मारवाड़ी मुहल्ला, पुराना बाजार, श्री श्री महाशक्ति दल, रतनजी रोड पुराना बाजार, प्रताप दल पुलिस लाइन, प्रताप दल दरी मुहल्ला पुराना बाजार, श्री शंभु दल, कुम्हार पट्टी मनईटांड़, श्री किसान दल, बैंक कॉलोनी कुम्हार पट्टी, मनईटांड़, हीरापुर व्यवसायिक समिति हरि मंदिर, श्रीराम सेवा दल भिश्तीपाड़ा, श्री श्री मां भवानी महाशक्ति दल मनईटांड़, श्री शंकर महावीर दल अखाड़ा, मनईटांड़, शंकर अखाड़ा दल बरमसिया सहित अन्य.