बस्ताकोला.
बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के बंद ईस्ट भगतडीह नौ नंबर चानक में गुरुवार की रात कूदे युवक कृष्णानंद (22) का दूसरे दिन शुक्रवार को कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रबंधन द्वारा युवक की तलाश के लिए माइंस रेस्क्यू टीम के सहयोग से दिनभर ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इससे स्थानीय लोगों में रोष है. सूचना पाकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन द्वारा चानक के मुहाने को बंद कर दिया जाता, तो घटना नहीं घटती. घटना के लिए बीसीसीएल जिम्मेवार है. बीसीसीएल तुरंत एनडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाये, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने उपायुक्त को दूरभाष पर बात कर एनडीआरएफ की टीम मंगाने की मांग की. रागिनी सिंह ने कृष्णानंद की मां उम्दा देवी, बहन गीता व सुनीता देवी से मिल कर ढाढस बंधाया. झरिया विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे सहित जश्रसं के अखिलेश सिंह, महंत पांडे, अमर सिंह, शैलेंद्र सिंह, पप्पू पासवान, अर्जुन रविदास, रघुनंदन सिंह, संजय राय आदि पहुंचे. माइंस रेस्क्यू टीम में अधीक्षक पीआर मुखर्जी, अशोक राम, देशराज प्रसाद, राजेश कुमार, रविशंकर पटेल, कमलेश कुमार सहित राजापुर पीओ देवेंद्र सिंह, प्रबंधक आरकेपी प्रसाद आदि थे.क्या है मामला : गुरुवार की देर रात लोअर चौथाई कुल्ही बाउरी मुहल्ला निवासी कृष्णानंद सहानी (22) चानक में कूद गया था. कृष्णा की मां व बहन का आरोप है कि गुरुवार की रात चौथाई कुल्ही में तीन युवकों ने कृष्णा की पिटाई की थी. इससे गुस्से में आकर वह चानक में कूद गया. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि कृष्णा रात में नशे की हालत में चानक की ओर दौड़ा था. सूचना पाकर झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शुक्रवार को उसकी तलाश के लिए माइंस रेस्क्यू धनसार के अधीक्षक पीआर मुखर्जी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम पहुंची. टीम खदान में रस्सी व झगड़ डालकर उसे निकालने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. इससे लोग भड़क गये.
मां और बहन का बुरा हाल : कृष्णा की मां उम्दा देवी व बहन गीता व सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार की सुबह उसकी मां व दोनों बहन चानक के पास पहुंची और दहाड़ मार कर रोनी लगी. उसकी मां कह रही थी कि मेरे लाल को बाहर निकाल दो. आखिर मेरे लाल ने किसी का क्या बिगाड़ा था. कृष्णा की शादी छह साल पूर्व हुई थी. पति से अनबन के बाद उसकी पत्नी गुड़िया अपने चार साल के बेटे कन्हैया के साथ दो साल से मायके भगतडीह में रह रही है.सीओ ने जिला आपदा प्रबंधन को लिखा पत्र : बचाव कार्य के लिए झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद ने जिला आपदा प्रबंधन को पत्र लिख कर एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की है. इधर, पत्र मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की अध्यक्ष सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने एनडीआरएफ की नौवीं बटालियन को पत्र लिखा है. शुक्रवार की शाम प्रबंधन द्वारा बंद चानक पर लाइट की व्यवस्था करने का आदेश कर्मचारियों को दिया गया है. चानक के ऊपर हॉलेजन बॉल्व लगाया गया. पटना से एनडीआरएफ की टीम देर रात धनबाद पहुंचने की संभावना है. पटना की एनडीआरएफ टीम शनिवार को चानक में उतरेगी.
सांसद ढुलू महतो ने ली घटना की जानकारीसांसद ढुलू महतो ने भाजपा कार्यकर्ताओं से घटना की जानकारी ली. मौके पर पहुंचे भाजपा नेता राजकुमार अग्रवाल, रिंकू शर्मा, मनोज चौहान ने बताया कि सांसद ने उपायुक्त को बचाव कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है