चिरकुंडा में युवती से छेड़खानी करनेवाला युवक गया जेल

Kumardhubi police sent the accused Mo Junnain to Dhanbad jail on Saturday in the case of molestation of a 25-year-old girl on Friday evening near Shivlibari overbridge of Kumardhubi OP area.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 1:49 AM

चिरकुंडा.

कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की शाम में 25 वर्षीय युवती के साथ छेड़खानी के मामले में कुमारधुबी पुलिस ने आरोपी मो जुनैन को शनिवार को धनबाद जेल भेज दिया. युवती की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुमारधुबी ओपी में मामला दर्ज किया गया है. विदित हो कि शुक्रवार की शाम मां-बेटी शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के समीप गोलगप्पे खा रहा थी. इसी दौरान शिवलीबाड़ी दरमियानी मुहल्ला का मो जुनैन वहां पहुंचा और युवती से छेड़खानी करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने मां-बेटी की पिटाई कर दी. इसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने पहुंच कर आरोपी मो जुनैन को गिरफ्तार कर लिया. कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया.

कंपनी कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोपी गया जेल

सिंदरी.

सेल टासरा प्रोजेक्ट के एमडीओ केटीएमपीएल कंपनी के कार्यालय में 22 फरवरी को मारपीट व तोड़फोड़ मामले में आरोपी विजय मंडल को गोशाला पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. गोशाला ओपी प्रभारी अनिल मंडल ने बताया कि विभिन्न मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी कड़ी में केडी कालोनी निवासी केस नंबर 15/24 के आरोपी विजय मंडल को गोशाला बाजार से गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. विदित हो कि 22 फरवरी को केटीएमपीएल कार्यालय में घुसकर लोगों ने कर्मियों से मारपीट व कार्यालय में तोड़फोड़ की थी.

Next Article

Exit mobile version