Dhanbad News: एक ही रात रांगामाटी के दो घरों से चोरी, दहशत
Dhanbad News: सिंदरी के रांगामाटी में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है.
Dhanbad News: सिंदरी के रांगामाटी में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों से हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. Dhanbad News:बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांगामाटी के आरएम फोर में मंगलवार की रात चोरों ने दो बंद घरों का ताला तोड़ कर संपत्ति चोरी कर ली. एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना से लोगों में दहशत है. सुरेंद्र शाह के बंद आवास (आरएम फोर-427) का ताला तोड़ कर चोरों ने अलमारी तोड़ कर संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी सुरेंद्र शाह परिवार के साथ पैतृक गांव बिहार के सीतामढ़ी गये हैं. पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर घटना की सूचना दी. गृहस्वामी के लौटने के बाद ही घर से कितने की चोरी हुई है, पता चल पायेगा. चोरों ने वहीं के सतीश सिंह के बंद आवास (आरएम फोर-869-70) चोरी की घटना को अंजाम दिया. सतीश सिंह इलाज कराने परिवार के साथ गोरखपुर गये हैं. पड़ोसियों ने घटना की सूचना बलियापुर पुलिस को दे दी है. बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
कुमारधुबी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में युवराज यादव उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर बुधवार को धनबाद जेल भेज दिया. कुमारधुबी पुलिस ने 29 जुलाई को बाघाकुड़ी हरिबोल मंदिर के समीप से अंकित केवड़ा को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर बगानधौड़ा से चोरी हुई तरुण सेन की बाइक बरामद की थी. अंकित केवड़ा ने पूछताछ में बाइक चोरी में युवराज यादव का नाम पुलिस को बताया था. पुलिस ने शिवलीबाड़ी से मंगलवार रात युवराज यादव को गिरफ्तार किया. ज्ञात होकि 27 जुलाई को बगानधौड़ा में तरुण सेन के घर के बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गयी थी. इस संबंध में तरुण सेन ने मामला दर्ज कराया था.मुगमा मोड़ की वेल्डिंग दुकान से गैस सिलिंडर चोरी
मुगमा मोड़ स्थित वेल्डिंग दुकान के पीछे के कमरे में रखा गैस सिलिंडर चोरी हो गया. इस संबंध में गैरेज संचालक महेंद्र शर्मा ने निरसा थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात दुकान बंद कर घर गया था. सुबह पहुंचा, तो सिलिंडर गायब था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है