dhanbad news : जोगता में नेत्री के घर दिनदहाड़े हुई चोरी लोगों ने सामान के साथ युवक को पकड़ा

dhanbad news : जोगता में नेत्री के घर दिनदहाड़े हुई चोरी लोगों ने सामान के साथ युवक को पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:46 AM

dhanbad news : जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह 6/10 शनिवार की दोपहर चोरों ने सेंधमारी कर महिला नेत्री अनीता देवी के घर से 20 हजार रुपये नकदी सहित कई सामान चुरा लिये. सूचना पर जमा हुए मोहल्ले के लोगों ने जब चोर की तलाश की, तो एक स्थानीय युवक कोका चौहान को चोरी के सामान लेकर भागते हुए पांडेयडीह बेलदारी बस्ती के समीप लोगों ने खदेड़ कर पकड़ा. उसके पास से वेल्डिंग मशीन तथा अन्य सामान बरामद हुए. लोगों ने पकड़े गये युवक को पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में भुक्तभोगी अनीता देवी ने जोगता थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में अनीता देवी ने कहा कि दोपहर करीब 12 बजे वह अपने पति विनय विश्वकर्मा के साथ बगल में पानी भरने गयी थी. करीब एक घंटे के बाद जब लेकर घर वापस लौटी तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला हुआ है. आंगन में जाने पर देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है और कमरे के सारे सामान बिखरे पड़े हैं. यह देखकर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. अनीता ने बताया कि अपराधियों ने उसके घर से 20 हजार रुपए नगदी सहित वेल्डिंग मशीन, ड्रीप मशीन, ग्रेडर मशीन, वाइपर मशीन तथा टूल्स की चोरी कर ली है. ग्रामीणों ने कोका चौहान के पास से वेल्डिंग मशीन जब्त की. कोका ने बताया कि उसके साथ बंटी नामक युवक भी था, जो उसे छोड़ कर भाग गया. उसकी तलाश पुलिस कर रही है. महुदा बाजार की दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना महुदा. महुदा बाजार की अगल-बगल की दो दुकानों की एसबेस्टस शीट तोड़कर शुक्रवार की रात चोरी कर ली गयी. जैन स्वीट्स तथा राधे-राधे ड्रेसेस नामक कपड़े की को चोरों ने शिकार बनाया. दोनों दुकानों से सामान के लगभग चार हजार रुपये नगदी व सामान ले भागे हैं. जैन स्वीट्स के मालिक राजेश कुमार मंडल ने बताया कि सुबह मामले का पता चला. कपड़ा दुकान के मालिक सुमित अग्रवाल ने बताया कि चोर कपड़े ले भागे हैं. पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और कपड़ा दुकान में मौजूद सीसीटीवी की जांच की. उसमें चोरी की गतिविधि कैद हो गयी है. मैथन : डीवीसीकर्मी के बंद आवास सामान ले भागे चोर मैथन. मैथन ओपी क्षेत्र के मैथन पोस्ट ऑफिस आनंद नगर स्थित डीवीसी क्वार्टर (एमजी 51ए) निवासी दिवंगत डीवीसीकर्मी अखिलेश पांडेय के बंद आवास का चोरों ने शुक्रवार की रात ताला तोड़ कर चोरी कर ली. घटना के समय आवास में कोई नहीं था. परिवार के सभी सदस्य बाहर गये हुए हैं. पड़ोस के लोगों ने मैथन पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की. घर के सदस्यों के लौटने के बाद आवास से कितने की चोरी हुई है, पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version