आइपीएल में सट्टा हारने के बाद पड़ोसी के घर में की चोरी, साथी संग पकड़ाया
धनसार थाना क्षेत्र की घटना : आरोपियों के पास था सीडीआर का था एक्सेस, चोरी गये मोबाइल को ढूंढ़ने के लिए पैसे लेते थे दोनों आरोपी
आइपीएल में सट्टा हारने के बाद धनसार थाना के समीप रहने वाले युवक ने अपने ही पड़ोसी के घर चोरी कर ली. मामले में पुलिस ने युवक और उसके साथी को पकड़ लिया है. चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है. मामला शुक्रवार की रात का है. बताया जाता है कि अजय कुमार वर्मा के घर से शुक्रवार की रात दो लैपटॉप, एक एटीएम, चार्जर, तीन हजार रुपये नकद चोरी हो गयी. इस संबंध में अजय ने धनसार थाना में अभिषेक पर संदेह जताते हुए शिकायत की थी. पुलिस ने अभिषेक वर्मा व गौरव भारती को धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के पास सीडीआर का एक्सेस था. इस बात से पुलिस हैरान है. धनसार पुलिस का का कहना है कि सीडीआर निकालने कि मामले की जांच की जा रही है. पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह गौरव के साथ मिलकर सीडीआर निकाल कर चोरी किये गये मोबाइल को ढूंढ़ते थे. मोबाइल खोजने की एवज में मोबाइल की कीमत के तीस प्रतिशत कमीशन मोबाइल मालिक से लेते थे. पुलिस यह बात सुन चौंक गयी. पुलिस का कहा कहना है कि मोबाइल का सीडीआर बिना पुलिस के मदद से नहीं निकाला जा सकता है. आखिर अभिषेक एंड और ग्रुप को मोबाइल का सीडीआर कौन उपलब्ध करा रहा था. पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह बंगाल के एक पुलिसकर्मी की मदद से सीडीआर निकलता था.
योजनाबद्ध तरीके से घटना को दिया अंजाम :
अभिषेक व अजय एक ही कॉलोनी में रहते हैं. अजय अपने घर में अकेले रहा रहा था. अभिषेक ने शुक्रवार की रात को अजय को फोन कर खाना खाने के लिए बुलाया.अजय अभिषेक के घर गया, तो देखा कि अभिषेक गायब है. इधर अभिषेक योजना के तहत अजय के घर का ताला तोड़कर उक्त सामान चुरा लिये.दबाव बनाने पर अभिषेक ने खोला मुंह :
पहले अभिषेक इस चोरी में अपना हाथ होने से इनकार करता रहा. जब पुलिस ने दबाव बनाया, तो वह टूट गया. उसने बताया कि चोरी गये सामान अपने दोस्त गौरव भारती को दिया है. इसके बाद पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से हाउसिंग कॉलोनी में उसके आवास पर छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया. गौरव बोकारो का मूल निवासी है. वह हाउसिंग कॉलोनी में भाड़े के मकान पर रह रहा था.अजय के एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया :
अभिषेक अजय का एटीएम कार्ड लेकर पुटकी स्थिति एक एटीएम से पैसे निकालने गया. पैसा नहीं निकलने के बाद एटीएम तोड़कर वहीं फेंक दिया. पुलिस ने टूटा हुआ एटीएम भी पुटकी से बरामद कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है