नुनूडीह एनबीसीसी कॉलोनी के सात बंद घरों में एक साथ चोरी
एक साथ सात घरों में चोरी
सुदामडीह थाना क्षेत्र के नुनूडीह स्थित बीसीसीएल की एनबीसीसी कॉलोनी के ब्लॉक एम व ब्लॉक एफ दो मंजिला क्वार्टर मेंं शुक्रवार की रात चोरों ने सात आवासों का ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति चुरा ली. कॉलोनी के पीड़ित कर्मियों ने इसकी शिकायत सुदामडीह थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार कर्मी मनोहर राम सिंगरौली में कार्यरत हैं. वह 12 अगस्त को घर में ताला बंद कर सपरिवार सिंगरौली गये हैं. चोरों ने उनकी दो मंजिला छत पर सीढ़ी से चढ़कर दरवाजे का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया. चोरों ने घर में रखे दो अलमारी का लॉक व बॉक्स पलंग का ताला तोड़ दिया. फोन पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि कान की एक जोड़ी बाली, एक जोड़ा टॉप्स, दो जोड़ा चांदी की पायल तथा 2000 हजार रुपये नगद थे. उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा कि सामान है या नहीं. वहीं नॉर्थ जीनागोड़ा में कार्यरत मधुसूदन दास के क्वार्टर में अलमारी तोड़ उसमें रखे सामान चोरी कर ली गयी. भौंरा कोलियरी में कार्यरत मनोज शर्मा अपने आवास में ताला बंद कर सपरिवार धनबाद स्थित अपने घर गये थे. चोरों ने घर के अलमारी,पलंग के दराज को तोड़ा है. सारा सामान तितर-बितर कर दिया है. सेवानिवृत्त कर्मी परमिंदर चौधरी क्वार्टर में ताला बंद कर पैतृक गांव भागलपुर गये हैं. उनके घर का ताला तोड़ कर चोरी की गयी है. इनके अलावा अन्य तीन बंद घरों में भी चोरी की घटना हुई. इस संबंध में सुदामडीह पुलिस ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है