Dhanbad News: चोरी की जेवरात खरीदने वाले हीरापुर के दो दुकानदार समेत चार गिरफ्तार

Dhanbad News:सरायढेला की दो दुकानों में चोरी का सरायढेला पुलिस ने रविवार को उद्भेदन किया. जेवरात बरामद कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 1:28 AM
an image

बरामद जेवरात.

Dhanbad News:सरायढेला की दो दुकानों में चोरी का सरायढेला पुलिस ने रविवार को उद्भेदन किया. जेवरात समेत प्लाई दुकान का डीवीआर पुलिस ने बरामद कर लिया है. Dhanbad News:धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वेलरी एवं प्लाई दुकान में हुए चोरी का सरायढेला पुलिस ने रविवार को उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में चोरी की जेवरात खरीदने वाले हीरापुर के दुकानदारों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चुराये गये जेवरात बरामद कर लिया है. सरायढेला पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

गुरुवार की रात एक युवक रंगे हाथ पकड़ाया था

सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी ने बताया कि गुरुवार की रात सरायढेला स्थित जयश्री ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास करते शेखर उर्फ पुचू नामक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया था. लेकिन उसका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा. शेखर की निशानदेही पर धनबाद थाना क्षेत्र के धोबी घाट के पास रहने वाले उसके फरार साथी राजीव कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीन-चार माह पहले सरायढेला स्थित न्यू खुशबू अलंकार ज्वेलर्स से तीन-चार किलो चांदी तथा सोने की जेवरात चोरी की थी. चुराये गये जेवरात हीरापुर के दो ज्वेलरी दुकानदारों को बेचा था. पुलिस ने हीरापुर हटिया काली मंदिर स्थित ज्वेलरी दुकान के मालिक पप्पू साव के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित आवास तथा रोहित कुमार के श्रीराम ज्वेलर्स में छापेमारी कर लगभग दो किलो चांदी के जेवर बरामद किया है. पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्लाई दुकान से चुराये 1.20 लाख रुपये से चोरों ने खरीदा पलंग व मोबाइल

गिरफ्तार शेखर व राजीव पासवान ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले सरायढेला स्थित प्लाई संसार नामक दुकान से एक लाख बीस हजार रुपये चोरी की थी. दुकान का सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लोहारकुल्ही तालाब के पास फेंक दिया था. पुलिस ने डीवीआर को बरामद कर लिया है. शेखर ने पुलिस को बताया कि दुकान से चुराये 1.20 लाख रुपया दोनों ने 60-60 हजार रुपये आपस में बांट लिया. राजीव ने उस पैसे से एक पलंग खरीदा तथा 20 हजार रुपये अपने भाई को दिया था. वहीं शेखर ने उस पैसे से एक मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

क्या-क्या हुआ बरामद

चांदी का लोटा तीन पीस, सिंदूर रखने की किया 30 पीस, कसैली तीन पीस, पायल एक जोड़ी, मछली चार पीस, चम्मच सात पीस, रिंग छह पीस, बाला आठ जोड़ा, गले का चीक दो पीस, पेन एक पीस, कजरौटा तीन पीस, मूर्ति छह, ब्रासलेट तीन, चूड़ी तीन, बिछिया पांच जोड़ा, कटोरा आठ पीस, दो ग्लास, तीन रिंग, माहुली 31, पान का पत्ता आठ, ताबीज 11, चेन एक, चंद्रमा 10, लॉकेट एक, प्लेन सिक्का एक, जितिया चार, सिंहासन एक, सजावट की मूर्ति एक, प्लेट पांच, घुंघरू 30 ग्राम, अन्य चांदी के सामान 20 ग्राम के अलावा अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version