Dhanbad News: न्यू मुरली नगर में ठेकेदार के बंद घर से पांच लाख की चोरी

सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू मुरली नगर निवासी ठेकेदार प्रमोद कुमार के बंद मकान में गुरुवार की रात चोरी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 1:33 AM
an image

धनबाद.

सरायढेला थाना क्षेत्र के न्यू मुरली नगर निवासी ठेकेदार प्रमोद कुमार के बंद मकान में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. चोर घर से पांच लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति चुरा ले गये हैं. चोरी की सूचना मिलने पर वह पहुंचे और सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की.

मां के श्राद्धकर्म में गये थे बिहार

प्रमोद कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को उनकी मां का देहांत हो गया था. इसे लेकर सपरिवार बिहार के लखीसराय अंतर्गत सूर्यगढ़ा गये थे. गुरुवार को पड़ोसी संजय कुमार वर्णवाल ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी हो गयी है. इसके बाद वह धनबाद पहुंचे. चोर उनके सामान के साथ ही उनके छोटे भाई किशोर कुमार के सामान में चुरा ले गये हैं. चोर प्रमोद के घर से चार जोड़ी पायल, सोने का झुमका, तीन पीस सोने की कानबाली, एक चांदी की की रिंग, तीन चांदी की सिकड़ी, एक सोने का नथ, एक सोने का टीका, तीन सोने के नाक की गुल्फी, एक सोने का चकती, एक जोड़ी चांदी का बिछिया, एक चांदी का सिक्का, एक सोने की चेन के अलावा छोटे भाई किशोर के घर से एक सोने की चेन, एक सोने का नथुनी, दो नाक की गुल्फी, चार चांदी की बिछिया, दो सोने की अंगुठी, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने का चकती, दो सोने की कानबाली और 70,500 रुपये नकद ले गये हैं. पुलिस मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version