भूलन बरारी स्टोर से डेढ़ लाख की लौह सामग्री की चोरी
सेंधमारी कर दिया वारदात को अंजाम
सेंधमारी कर दिया वारदात को अंजाम
जोड़ापोखर.
लोदना एरिया अंतर्गत भूलन बरारी एजेंट ऑफिस के स्टोर रूम से शनिवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग डेढ़ लाख रु की लौह सामग्री चोरी कर ली. ड्यूटी में तैनात बीसीसीएल गार्ड ने चोरों को देखकर शोर किया, तो उन्होंने एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. कोलियरी प्रबंधक शांतनु शील ने रविवार को जोड़ापोखर थाना में ऑनलाइन मामला दर्ज कराया. एक दर्जन थे अपराधी : घटना के वक़्त मौजूद गार्ड राजकुमार पासी, राजेंद्र दुसाध, लोबिन रजवार ने कोलियरी प्रबंधक को बताया कि शनिवार की रात वे लोग ड्यूटी पर थे. स्टोर रूम की दीवार में सेंधमारी कर लगभग एक दर्जन अपराधी हरवे-हथियार के साथ अंदर आ गये. नजर पड़ते ही विरोध किया तो एक राउंड गोली चला दी. इसके बाद तीनों अपनी जान बचा कर छत पर छिप गये. उसके बाद चोरों ने स्टोर में रखे कीमती स्क्रैप (लौह सामग्री) को लेकर चले गये. अपराधियों के जाने के बाद प्रबंधक को सूचित किया.पाथरडीह व झरिया में खपाये जा रहे स्क्रैप : चर्चा है कि चोरी की लौह सामग्री पाथरडीह व झरिया के लोहा गोदामों में खपायी जाती है. पहले भूलन बरारी में सीआइएसएफ जवान तैनात किये जाते थे, पर साल भर पहले जवान हटा दिये गये. तभी से बरारी एजेंट ऑफिस स्टोर, रोपवे स्टोर, बरारी कोलियरी स्टोर में आये दिन लाखों की स्क्रैप लूटा जा रहा है.
शुक्रवार को भी हुई थी चोरी की घटना : विदित हो कि शुक्रवार की रात भी भूलन बरारी के रोपवे स्टोर में लोहा चोरों ने स्क्रैप की चोरी की थी. गुरुवार को जोड़ापोखर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक 407 वाहन पर लदी लौह सामग्री बरामद की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है