सिंदरी के दो बंद आवासों से लाखों की चोरी
सिंदरी की एल टाइप कॉलोनी के आमने-सामने दो बंद घरों में ताला तोड़कर शुक्रवार की सुबह चोरी की खबर से क्षेत्र में हलचल मच गयी.
सिंदरी.
सिंदरी की एल टाइप कॉलोनी के आमने-सामने दो बंद घरों में ताला तोड़कर शुक्रवार की सुबह चोरी की खबर से क्षेत्र में हलचल मच गयी. एल 218 और एल 253 के निवासी शहर से बाहर हैं. चोरी गयी संपत्ति का आंकलन उनकी घर वापसी के बाद किया जा सकता है. पड़ोसियों ने बताया कि एल 218 निवासी नगर निगम के पूर्व कर्मी आरसी पांडेय पिछले एक महीने से बिहार के छपरा विशेष कार्य से गये हुए हैं. वहीं एल 253 निवासी सह एफसीआइएल सिंदरी के पूर्व कर्मी मुख्तार सिंह तीन दिनों से अपने पुत्र के पास हरिद्वार गये हैं. पड़ोसियों ने बताया कि सुबह टहलते वक्त दोनों घरों के दरवाजे खुले पाये गये, तो घरों में जाकर देखा गया. घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों के अंदर प्रवेश करने की आशंका जतायी गयी.घर के अंदर रखी अलमारी तोड़कर सामान बाहर बिखरे पड़े हैं और एक घर में बक्आ को भी खोलकर सामानों को बिखेरा गया है. वहीं एल 253 आवास के बाहर आभूषणों के डिब्बे गिरे हुए पाये गये. पड़ोसियों ने बताया कि चोरी की सूचना सिंदरी पुलिस और घरों के मालिकों को दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है