दो ओवरमैन के आवासों से दिनदहाड़े लाखों की चोरी
दो घरों में दिनदहाड़े चोरी
बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के दो कोलकर्मियों के आवास से शनिवार को दिनदहाड़े चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. कतरास थाना क्षेत्र के आकाशकिनारी कोलियरी ऑफिस के निकट स्थित ओवरमैन मनोज कुमार मंडल के आवास से चोर ताला तोड़कर कमरे के आलमारी में रखे सोना की दो जोड़ा कानबाली, एक जोड़ा नाकबाली, चांदी की तीन जोड़ी पायल, कीमती साड़ियां, पांच पीस चांदी का सिक्का सोने का लॉकेट, 10 पीस चांदी का सिक्का व नगदी 15 हजार रुपये ले भागे. घटना दोपहर की बतायी जा रही है. उस वक्त श्री मंडल अपनी ड्यूटी करने परियोजना गये हुए थे. सूचना पर आवास पहुंचे और मामले की जानकारी कतरास पुलिस को दी. उनकी पत्नी धनबाद में थी. इस बाबत कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जायेगी. इधर इसी कोलियरी के ओवरमैन पीयुष कुमार के मधुबन थाना अंतर्गत सिनीडीह ऑफिसर कॉलोनी से चोरों ने दोपहर को आवास का ताला तोड़कर चोरी कर ली. घर का सामान बिखरा हुआ था.पीयुष परिवार के साथ पैतृक गांव बिहार गये हुए हैं. पड़ोसियों ने मामले की जानकारी भुक्तभोगी को दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है