14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी की रांगामाटी में दो घरों में छह लाख की चोरी

रांगामाटी से छह लाख की चोरी

सिंदरी.

सिंदरी का सबसे सघन इलाका रांगामाटी आरएम फोर कॉलोनी के दो घरों में 35 हजार रु नकदी समेत लगभग छह लाख रु की चोरी हो गयी. नकदी समेत सोना-चांदी के काफी आभूषण इसमें शामिल हैं. मामले की जांच बलियापुर पुलिस ने सोमवार को की है. दोनों घरों के बंद होने का फायदा अपराधियों ने उठाया है. वारदात दरवाजे की कुंडी उखाड़कर अंजाम दिया है.बंद घर हैं चोरों के रडार पर : घटना की बाबत आरएमफोर 305-6 निवासी विजय पंडित ने बताया कि वह सपरिवार 17 जून से धनबाद के नये घर में गये हुए थे. वे बोकारो के प्राइवेट आइटीआइ कॉलेज में शिक्षक हैं. उन्हें चोरी की सूचना पड़ोसियों से सोमवार की सुबह मिली. घर आने पर दरवाजे की कुंडी उखड़ी हुई दिखी. घर में रखे आलमारी का ताला तोड़कर 25 हजार रु नकदी समेत लगभग पांच लाख रु के सोने-चांदी के गहने को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. दूसरी वारदात आरएम फोर 695-96 निवासी बीसीसीएल कर्मी सुमन कुमार राम के यहां की है. भुक्तभोगी गृहस्वामी ने बताया कि वह रविवार की सुबह 11 बजे चिरकुंडा अपनी बहन के घर गये हुए थे. वहां से सोमवार को तारापीठ जाने की योजना थी. उन्होंने बताया कि सुबह पड़ोसियों से सूचना मिलने पर आकर देखा तो घर के मुख्य दरवाजे की कुंडी उखड़ी हुई मिली. चोरों ने आलमारी का ताला तोड़ दिया और 10 हजार नकदी समेत सोना-चांदी के लगभग एक लाख रु के गहनों की चोरी हो गयी. दोनों भुक्तभोगियों ने वारदात की सूचना बलियापुर पुलिस को दी है. इस बाबत बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. लिखित शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें