भौंरा बाजार की दो दुकानों से हजारों की चोरी, व्यवसायियों ने ओपी पहुंच कर जताया विरोध
भौंरा की दो दुकानों में चोरी
भौंरा ओपी क्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से लोगों की नींद हराम हो गयी है. आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं. बुधवार की रात चोरों ने भौंरा नीचे बाजार स्थित दो किराना दुकानों को अपना निशाना बनाया. बैजनाथ दत्ता की दुकान का दरवाजा तोड़ कर गल्ला में रखे करीब 15 हजार नगदी व काजू, किशमिश, हॉरलिक्स आदि कीमती सामानों की चोरी कर ली. इसके बाद अजय सांवरिया की दुकान का दो ताला तोड़ कर गल्ला में रखे 10 हजार नगदी व काजू, किशमिश, हॉरलिक्स, साबून, सर्फ सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिये. जब सुबह संचालक अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर भौंरा पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन की. घटनास्थल से एक सब्बल जब्त किया. पीड़ित दुकानदारों ने थाने में शिकायत दी. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम के नेतृत्व में पुलिस ने भौंरा बाजार के आसपास रहने वाले करीब आधा दर्जन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
भौंरा चेंबर के आह्वान पर दो घंटे बंद रहा बाजार
घटना के विरोध में भौंरा चेंबर के आह्वान पर भौंरा बाजार के व्यवसायियों ने दो घंटे अपनी दुकानें बंद रखी. भौंरा चेंबर अध्यक्ष गुड्डू पांडेय के नेतृत्व में भौंरा ओपी पहुंच कर विरोध प्रकट किया. दुकानदारों ने ओपी प्रभारी से क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने, पेट्रोलिंग बढ़ाने व घटना का जल्द उद्भेदन करने की मांग की. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने चेंबर के सदस्यों को जल्द घटना का उद्भेदन करने व पेट्रोलिंग तेज करने का आश्वासन दिया. उसके बाद व्यवसायी शांत हुए. मौके पर चेंबर अध्यक्ष गुड्डू पांडेय, विष्णु शर्मा, शंभू वर्णवाल, रितेश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, अजय सांवरिया, बीएन दत्ता, रूही, मनोज सांवरिया, श्यामसुंदर सांवरिया, सूरज साव, हरि साव, श्रवण कुमार, अमित साव, गोरे यादव, पिंटू ठाकुर, श्रवण साव आदि दुकानदार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है