20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सदस्य के घर से तीन लाख रुपये की चोरी

दरवाजा खुला रखकर पत्नी और बच्चों के साथ एक ही कमरा में सो गये गृहस्वामी

पुटकी.

स्वामी विवेकानंद नगर पुटकी में शुक्रवार की देर रात चोरों ने ठेकेदार राजनंदन रजक उर्फ शेरू के घर से तीन लाख रुपये नकद चुरा लिये. इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि रात करीब 12 बजे दरवाजा खुला रखकर पत्नी और बच्चों के साथ एक ही कमरा में सो गये. सुबह पत्नी उठी, तो बगल के कमरे का अलमारी खुला था. लोहे का एक बॉक्स का ताला टूटा था. दोनों में लगभग तीन लाख रुपये थे. इनमें से शुक्रवार को ही लाभुक समिति के भुगतान का 90 हजार बैंक से निकाल कर घर पर लाया था. शेरू रजक ने आशंका जतायी है कि चोरों ने बेहोशी का स्प्रे से सभी को बेहोश कर घटना को अंजाम दिया. शेरू सियालगुदरी पंचायत के वार्ड मेंबर भी हैं.

पुलिस ने आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार, गोविंदपुर.

गोविंदपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 51/21 दिनांक 24-01- 2021 धारा 366 ए 504, 34 भादवि के अभियुक्त बैटरी मांझी उर्फ बेटरा मांझी के घर शनिवार को इश्तिहार चिपकाया. कांड की अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक सुरबाला भृंगराज ने कोर्ट के निर्देश पर बैटरी मांझी के घर कालूबथान में जाकर इश्तिहार चिपकाया. उसपर एक लड़की को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें