कसियाटांड़ में बंद दो घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

50 हजार रुपये नकद और 13 लाख के जेवर ले गये चोर

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 1:08 AM

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कसियाटांड़ में गुरुवार की रात चोरों के दल ने व्यवसायी व रेलकर्मी के बंद आवास का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार नकद और लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. शुक्रवार की सुबह सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और भुक्तभोगी परिवार से घटना की जानकारी ली. भुक्तभोगी परिवार ने चोरी की घटना में गार्ड की मिली भगत का शक जताया है.

क्या है मामला :

व्यवसायी राजू सिंह ने बताया कि मेरी सास की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर गुरुवार की शाम पूरे परिवार के कतरास गया था. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे उठा और अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकेशन अपने मोबाइल पर चेक किया, तो देखा कि घर दरवाजा खुला हुआ है. फिर तुरंत पड़ोसियों को जानकारी दी, तो पता चला कि घर में चोरी हो गयी. घर पहुंचा तो देखा आमलमीरा, दीवान व बक्सा टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं. वहीं रेलकर्मी राजू ने बताया कि मेरी ट्रेनिंग खड़गपुर में चल रही है. पत्नी व बच्चे गर्मी की छुट्टी मनाने ससुराल सासाराम गये हुए थे. पड़ोसियों से पता चला कि घर में चोरी हो गयी है. घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजा का लॉक टूटा हुआ है और घर में रखे जेवरात गायब हैं.

इन सामानों की हुई चोरी :

व्यवसायी राजू सिंह ने बताया कि घर में रखे 30 हजार रुपये नकद, सोने के गले का एक हार, चार चेन, चार अगूंठी चार, तीन सेट कानबाली व झुमका आदि शामिल हैं. चोरी गये सामानों की कीमत सात लाख रुपये से अधिक होगी. वहीं रेलकर्मी राजू ने बताया कि 15 हजार रुपये नकद, सोने का एक हार एक, एक जोड़ी झुमका, एक मंगटिका, दो लॉकेट, चांदी की चार जोड़ी पायल, आठ पीस सिक्का, एक कटोरी शामिल हैं. चोरी गये सामानों की कीमत 6 से 7 लाख रुपये होगी. इस संबंध में व्यवसायी राजू सिंह ने बताया : आये दिन काॅलोनी में चोरी की घटनाएं होते रहती है. इसके लिए गार्ड दोषी है. उसकी मिलीभगत से चोरी घटनाएं घट हो रही है. गार्ड मौजूद रहने बाद कैसे चोरी हो रही है पुलिस इसकी जांच करे.

सीसीटीवी टीवी में कैद हुई घटना :

राजू सिंह के घर में लगे सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हो गयी है. सीसीटीवी टीवी में तीन चोर दरवाजे का लॉक तोड़कर घुसते दिख रहे हैं. सभी मास्क व गमछा से मुंह ढके हुए हैं. इस संबंध में भुक्तभोगी ने थाना में लिखित शिकायत कर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version