चुनाव को लेकर लगातार हो रही है छापेमारी
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है और चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कई लोगों को जेल भेजा गया और हजारों लीटर शराब जब्त किया गया.
धनबाद. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है और चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कई लोगों को जेल भेजा गया और हजारों लीटर शराब जब्त किया गया. यह जानकारी सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता ने बुधवार को अपने कार्यालय में दी है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने से लेकर अभी तक 105 अभियोग दर्ज किये गये. इसमें 3300 लीटर शराब ( देशी-विदेश) जब्त किया गया. 14835 लीटर महुआ शराब नष्ट किये गये. 3 लाख 21 हजार जुर्माना वसूला गया. चार लोगों को जेल भेजा गया है. उसके बाद भी लगातार विभाग द्वारा छापामारी की जा रही है. अधिक दर पर शराब बिके तो करें शिकायत : सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि जिला में कई सरकारी शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं. यदि किसी भी शराब दुकान में प्रिंट रेट से अधिक राशि ली जाती है तो तुरंत विभाग को जानकारी दें. उनकी जानकारी गुप्त रखा जायेगा और कार्रवाई भी तुरंत होगी. उपभोक्ता मोबाइल नंबर 7677534156, 8825984854, 8092483001, 9507162806 न 9576178436 पर शिकायत कर सकते हैं. चुनाव को लेकर नौ दिनों तक बंद रहेंगी शराब दुकानें : 13 मई को वर्दवान, आसनसोल में मतदान के कारण 11 मई की शाम पांच बजे से 13 मई की शाम तक शराब दुकानें बंद रहेंगी. 20 मई को हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में मतदान है, 18 मई के शाम पांच बजे से लेकर 20 मई तक दुकानें बंद रहेंगी. 25 मई को धनबाद, पुरुलिया व गिरिडीह में मतदान है, जिस कारण 23 मई से 25 मई तक दुकानें बंद रहेंगी. एक जून को राजमहल, दुमका और गोड्डा में मतदान है, जिस कारण 30 मई से एक जून तक दुकानें बंद रहेंगी. चार जून को मतगणना को लेकर पूरे दिन शराब दुकानें बंद रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है