श्याम विहार कॉलोनी : नाली है ना सड़क, जलापूर्ति पाइप से नहीं आता पानी

कई बार शिकायत के बात भी सुनवाई नहीं, बरसात में घर से बाहर निकलना होता है दूभर

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:46 AM

धनबाद के बलियापुर रोड स्थित नये बस रहे श्याम विहार कॉलोनी का हाल-बेहाल है. कॉलोनी में ना सड़क है, ना नाली. बारिश के मौसम के अलावा भी यहां पानी भरा रहता है. कॉलोनी में लगभग 500 से अधिक लोग रहते हैं. नालियां नहीं रहने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी आसपास स्थित खाली प्लॉटों में ही जमा रहता है. इससे कॉलोनी में हमेशा मच्छरों का प्रकोप रहता है.

यहां अभी तक न तो पीसीसी सड़क बनी है और ना ही नालियों का निर्माण हो सका है. चुनाव के दौरान सांसद ढुलू महतो भी यहां आये थे. विधायक राज सिन्हा, नगर आयुक्त सभी इस कॉलोनी में आ चुके हैं. सभी ने यहां जल्द सड़क बनवाने का वादा भी किया था, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है. इधर दो साल पहले कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन भी बिछायी गयी थी. लेकिन आज तक यहां जलापूर्ति शुरू नहीं हुई. कॉलोनी के लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत भी की, कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं रास्ते के किनारे लगा बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है.

कॉलोनी की कहानी लोगों की जुबानी

दो साल से इस कॉलोनी में रह रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. कॉलोनी में ना सड़क है और ना पानी की सप्लाई शुरू हुई है. चुनाव के दौरान सांसद यहां आये थे, उन्होंने सड़क बनवाने की बात भी की, मगर उसके बाद कोई पहल नहीं की गयी.

रश्मि प्रिया,

स्थानीय निवासीकॉलोनी में पक्की सड़क तो क्या कच्चा मार्ग भी सही से नहीं है. पैदल ही मुख्य सड़क तक जाना पड़ता है. बरसात में यहां कमर तक पानी जमा हो जाता है. विधायक राज सिन्हा भी नगर आयुक्त के साथ आए थे, उन्होंने सड़क व नाली बनवाने की बात भी की, मगर आज तक कोई काम नहीं हुआ.

शशांक श्रेय,

स्थानीय निवासी

कॉलोनी में सड़क और नाली नहीं है. पानी की पाइप तो बिछा दी गयी है मगर इससे जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी है. सड़क किनारे से पानी जाने की वजह से मिट्टी भी कट गई है. इससे किनारे पर लगे बिजली का पोल कभी भी गिर सकता है. सुविधाजनक रास्ता नहीं होने से चार पहिया वाहन नहीं आ- जा सकते हैं.

निशलता,

स्थानीय निवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version