धनबाद रेल मंडल ने 15 हजार मास्क और 4360 लीटर सेनेटाइजर तैयार किया

धनबाद : कोविड-19 के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन है. इसका एकमात्र उद्देश्य इस खतरनाक वायरस के फैलाव को रोकना है. कोरोना से बचाव की सामग्री जैसे मास्क, सेनेटाइजर, कीटनाशक आदि की अचानक मांग बढ़ जाने के कारण बाजार में ये आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए पूर्व मध्य रेलवे अपने रेलकर्मियों […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 2:08 AM

धनबाद : कोविड-19 के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन है. इसका एकमात्र उद्देश्य इस खतरनाक वायरस के फैलाव को रोकना है. कोरोना से बचाव की सामग्री जैसे मास्क, सेनेटाइजर, कीटनाशक आदि की अचानक मांग बढ़ जाने के कारण बाजार में ये आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इसलिए पूर्व मध्य रेलवे अपने रेलकर्मियों के लिए फेस मास्क, सेनेटाइजर तथा कीटनाशक आदि खुद तैयार कर रही है. गत नौ अप्रल को एक दिन में मंडलों एवं मुख्यालय द्वारा कुल 3411 मास्क तथा 333 लीटर सेनटाइजर तैयार किया गया. इस प्रकार शुरू से पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 40 हजार मास्क और 05 हजार लीटर सेनटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. छिड़काव के लिए 8463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिये गये हैं. धनबाद मंडल ने 15317 मास्क भी बना लिया है, जबकि 4360 लीटर सेनेटाइजर भी तैयार किया है.

गत नौ अप्रल को एक दिन में मंडलों एवं मुख्यालय द्वारा कुल 3411 मास्क तथा 333 लीटर सेनटाइजर तैयार किया गया. इस प्रकार शुरू से पूर्व मध्य रेल द्वारा लगभग 40 हजार मास्क और 05 हजार लीटर सेनटाइजर तैयार किए जा चुके हैं. छिड़काव के लिए 8463 लीटर कीटनाकशक भी बना लिये गये हैं. धनबाद मंडल ने 15317 मास्क भी बना लिया है, जबकि 4360 लीटर सेनेटाइजर भी तैयार किया है.

Next Article

Exit mobile version