23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारधुबी ओवरब्रिज में लैंप पोस्ट नहीं, शाम होते ही असामाजिक तत्वों का बन जाता है अड्डा

शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा.

चिरकुंडा. कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के दो साल बाद भी पोस्ट लैंप नहीं बनाये जाने से शाम ढलते ही अंधेरा पसर जाता है. इससे ओवरब्रिज होकर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि पुल के दोनों छोर पर बने पिलरों तक केबल बिछाने का कार्य चल रहा है. ओवरब्रिज में अंधेरा रहने से वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है.

लोगों ने डीआरएम को लिखा पत्र

: कुमारधुबी ओवरब्रिज पर लैंप पोस्ट के लिए स्थानीय लोगों ने आसनसोल डीआरएम को पत्र लिखा है. उसमें कहा है कि ओवरब्रिज में लैंप पोस्ट नहीं बनने से वहां शाम ढलने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है. असामाजिक तत्व ओवरब्रिज पर बाइकें खड़ी कर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. रात में ओवरब्रिज होकर गुजरने वाले अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. रात में पेट्रोलिंग टीम आने पर ओवरब्रिज खाली हो जाता है और पुलिस के जाते ही असामाजिक तत्वों की महफिल सज जाती है. लोगों का कहना है कि सुबह मॉर्निंग वाक के दौरान ओवरब्रिज के फुटपाथ पर शराब की खाली बोतल फेंकी मिलती है. लोगों ने डीआरएम से बरसात से पूर्व पोस्ट लैंप बनाने, जल निकासी की व्यवस्था करने, पुल पर बालू का जमाव हटाने की मांग की है.

15 दिनों के अंदर होगा लैंप पोस्ट लगाने का काम : पीआरओ

इस संबंध में आसनसोल के डीआरएम चेतना नंद सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में पीआरओ कार्यालय से जानकारी प्राप्त करें. पीआरओ कार्यालय से संपर्क करने पर बताया गया कि 15 दिनों के अंदर कुमारधुबी ओवर ब्रिज पर लैंप पोस्ट लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. कर्मियों ने बताया कि पुल के दोनों ओर लगभग 35-35 पिलर है, जहां केबल बिछाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें