24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news _ घर की महिलाओं की इज्जत नहीं और मंईयां सम्मान का पीट रहे ढिंढोरा : सीता सोरेन

dhanbad news : सीता सोरेन ने राज्य सरकार पर जम कर साधा निशाना

रानीबाजार में दुर्गा सोरेन सेना की सभा, राज्य सरकार पर तीखे वार. भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने कहा कि घुसपैठिये घर में घुसकर जमीन हड़प रहे हैं और सरकार को जानकारी तक नहीं.

dhanbad news _ रानीबाजार तेग बहादुर मेमोरियल हॉल में मंगलवार को दुर्गा सोरेन सेना की सभा में भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने राज्य सरकार पर तीखे वार किये. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज स्व. दुर्गा सोरेन की जयंती मनायी जा रही है . वे युवा दिलों की धड़कन रहे हैं. उनके परिवार के कुछ लोग दिखावे के लिये स्व. दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर माला चढ़ा रहे हैं. वह हरेक के दिल में बसते हैं.

राज्य सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी ने कहा कि योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं. खजाना खाली है. लेकिन सरकार के मुखिया अपनी वाहवाही लूटने में लगे है. घर की महिलाओं की इज्जत नहीं है और सरकार के मुखिया मंईयां सम्मान योजना का ढिंढोरा पीट रहे है.आखिर इतने पैसे कहा से आयेंगे. जनता को बरगलाया जा रहा है. यह सब चुनावी एजेंडा है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. राज्य सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है. साढ़े चार वर्ष में एक भी युवा को रोजगार नहीं दिया. उत्पाद पुलिस बहाली में दर्जनों युवाओं को नौकरी के बजाये मौत दी.अब यहां के सीएम कहते हैं कि कोराना वैक्सिन से युवको की मौत हुई. तब तो सारे लोगो की मौत हो चुकी होती.

दुर्गा सोरेन को नहीं मिला सम्मान

सीता सोरेन ने कहा कि स्व.दुर्गा सोरेन को सम्मान तक नहीं मिला.अगर मिलता, तो उनके नाम पर योजना चलती. कहा कि राज्य में घुसपैठिये घुस कर आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं. न्यायालय को मामले की जानकारी है. लेकिन राज्य के सीएम को इसके बारे में जानकारी तक नहीं है.

जनता की तकलीफों पर सरकार का ध्यान नहीं :जयश्री

सीता सोरेन की पुत्री राजश्री सोरेन ने कहा कि जनता की तकलीफों पर सरकार का ध्यान नहीं है. यहां की छात्राएं सड़क पर उतर रही हैं. दुर्गा सोरेन से जुड़कर एक ताकतवर आवाज बनकर अपने हक के लिये लड़ाई लड़नी होगी, तभी पिछड़ा राज्य झारखंड आगे बढ़ेगा.आने वाले चुनाव में एक ताकत बननी होगी. मौके पर सुनील पासी,सूरज यादव,सागर पासवान,शहनवाज खान,राकेश दास,देवाशीष घोष आदि दर्जनों उपस्थित थे.सभा से पूर्व सीता सोरेन को ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे व आतिशबाजी के साथ सभास्थल तक लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें