चैरिटी की महिला का शव जलाने को लेकर श्मशान घाट में हंगामा

धनबाद : कोरोना को लेकर आम आदमी में इतना भय समा गया है कि लोग शव को भी जलाने से डरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को चीरागोड़ा श्मशान घाट में सामने आया. हुआ यूं कि बरवाअड्डा स्थित चैरिटी ऑफ मिशन में रहने वाली 50 वर्षीया एक महिला की मौत चार दिन पूर्व […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 2:12 AM

धनबाद : कोरोना को लेकर आम आदमी में इतना भय समा गया है कि लोग शव को भी जलाने से डरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को चीरागोड़ा श्मशान घाट में सामने आया. हुआ यूं कि बरवाअड्डा स्थित चैरिटी ऑफ मिशन में रहने वाली 50 वर्षीया एक महिला की मौत चार दिन पूर्व पीएमसीएच में हो गयी थी.

महिला का थ्रोट स्वाब जांच के लिए भेजा गया था. शनिवार को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी, जिसके बाद महिला का शव मिशन को दे दिया गया. उस महिला का शव जलाने के लिए संबंधित लोग चीरोगाड़ा श्मशान घाट ले गये. श्मशान में काम करने वाले व्यक्ति ने शव जलाने से इनकार कर दिया. जलाने से पहले वह डॉक्टर की रिपोर्ट देखने और पुलिस के उपस्थित रहने की बात कही. इस पर चैरिटी वालों ने दबाव बनाया तो हंगामा होने लगा. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आकर महिला का दाह संस्कार किया.

Next Article

Exit mobile version