संवाददाता, धनबाद.
राज्य शिक्षा परियोजना परिषद की ओर बुधवार को निर्देश दिया गया है कि प्रोन्नत बच्चों का अगली कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन कराना है. सरकारी तथा गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्र-छात्राओं का कक्षा एक में सीधा नामांकन एवं वर्ग प्रोन्नति व विद्यालय परिवर्तन के दौरान कक्षा छह, नौ एवं 11 में नामांकन होना है. जिलों को निर्देशित किया गया है कि नामांकन के लिए बच्चों की सूची प्राप्त करने के लिए टैग किये गए स्कूलों एवं टोलों का भ्रमण कर बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन या ट्रांजिशन सुनिश्चित करें. आंगनबाड़ी से संपर्क कर बच्चों की संख्या एवं सूची प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है. छह वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर बच्चे का कक्षा एक में नामांकन होना है. ई-विद्यावाहिनी में 25 दिनों के अंदर डालना है डाटास्मार पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूलों को ई-विद्यावाहिनी में नव नामांकन एवं प्रोग्रेशन संबंधी विकल्प खुलने के 25 दिन के अंदर सत्र 2024-25 के लिए इससे संबंधित अद्यतन आंकड़ा दर्ज कराना होगा.15 जून के बाद होगा स्कूलों का औचक निरिक्षण
राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने निर्देश में कहा है कि 15 जून के बाद राज्य के हर जिले के 30 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. इनमें प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय शामिल होंगे. नव नामांकन, वर्ग प्रोन्नति एवं विद्यालय परिवर्तन की जांच की जाएगी. इसमें लापरवाही बरतने वाले बीआरपी, सीआरपी, बीपीओ एवं संबंधित प्रखंड के बीइइओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है