DHANBAD NEWS : डिस्पैच सेंटर पर दाल-भात केंद्र, दीदी किचन व ठेला-खोमचाें पर लगी रही भीड़

डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पार्टियों की भीड़ लगी रही. दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ती गयी. सेंटर पर दीदी किचन और दाल-भात केंद्र पर भी भोजन की व्यवस्था थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 1:29 AM
an image

धनबाद.

डिस्पैच सेंटर पर पोलिंग पार्टियों की भीड़ लगी रही. दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ बढ़ती गयी. दोपहर 12 बजे तक डिस्पैच सेंटर पर इतनी भीड़ हो गयी कि बहुत से पोलिंग एजेंट भीड़ कम होने का इंतजार करते दिखे. वहीं मतदान सामग्री लेने के लिए सुबह में ही घरों से निकल गये पोलिंग एजेंट डिस्पैच सेंटर के बाहर लगे ठेला खोमचाें पर बिक रहे खाने-पीने की चीजें खरीदते दिखे. सेंटर पर दीदी किचन और दाल-भात केंद्र पर भी भोजन की व्यवस्था थी. सुबह 10 बजे से ही दाल-भात केंद्र पर लोगों की भीड़ देखी गयी. लोग कूपन लेकर खाना खाने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. वहीं दीदी किचन में शाकाहारी व मांसाहारी दोनों खाने की व्यवस्था थी. यहां भी भोजन के लिए लोगों को तय शुल्क चुकाना पड़ रहा था.

मतदान करने वालों के लिए चेतन ऑरनामेंट में भारी छूट

धनबाद में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम में शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठान भी सामने आ रहे हैं. विभिन्न प्रतिष्ठानों ने मतदाताओं के लिए भारी छूट की घोषणा की है. मतदाता अपनी अंगुली पर मतदान का निशान दिखाकर छूट प्राप्त कर सकते हैं. बैंकमोड़ स्थित चेतन ऑरनामेंट की ओर से मतदाताओं को भारी छूट की घोषणा की गयी है. संस्थान की निदेशक किरण गोयनका ने बताया कि यह छूट बुधवार के लिए है. प्रतिष्ठान की ओर से गहनों की मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. ग्राहक अपनी अंगुली पर मतदान का निशान दिखाकर यह छूट हासिल कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version