23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्ल परिसर के बाहर भी जमी थी भीड़, जय श्रीराम व मोदी-मोदी के लगाये जा रहे थे नारे

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बैरिकेडिंग के अंदर भी सिर्फ वहां के रहने वाले लोग ही मौजूद थे.

धनबाद : सिंदरी के डोमगढ़ के समीप हेलिपैड पर 11.02 बजे हेलिकॉप्टर लैंड हुआ. कारकेट के साथ वह हर्ल के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए. 11.17 बजे हर्ल में प्रवेश किये. इस दौरान बैरिकेडिंग के अंदर में खड़े लोगों का हाथ हिला कर अभिवादन किया. दोपहर 12.24 बजे वह हर्ल के डोमगढ़ स्थित गेट से बाहर निकले. इस दौरान सड़क के किनारे बैरिकेडिंग के अंडर खड़े लोगों ने जयश्री राम व मोदी-मोदी के नारे लगाये. हेलिकॉप्टर की आवाज सुनाई देते ही सभी लोग बैरिकेडिंग के समीप पहुंच गये. साइरन बजाते हुए वाहन आते ही लोगों में उत्साह बढ़ गया. सभी इस क्षण को अपने मोबाइल फोन में कैद करने में जुट गये. महिला, बच्चे हो या पुरुष सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था.

दुकानें बंद, लोगों का प्रवेश वर्जित

इस दौरान इलाके के छोटी-बड़ी सभी दुकानों को बंद करा दिया गया था. सुबह छह बजे से ही जवान तैनात हो गये थे. डोमगढ़ में बनायी गयी बैरिकेडिंग के एक किलोमीटर पहले स्थित चौक पर ही वाहनों का प्रवेश सुबह नौ बजे से ही बंद कर दिया गया. डोमगढ़ की बैरिकेडिंग से लोगों के पैदल जाने पर भी रोक लगा दी गयी थी. इस दौरान अपने व पहचान वालों के घर जाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. दोपहर 12.30 बजे नरेंद्र मोदी के बाद सीएम का कारकेट गुजरा. उसके बाद आम लोगों को जाने दिया गया.

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बैरिकेडिंग के अंदर भी सिर्फ वहां के रहने वाले लोग ही मौजूद थे. दूसरे इलाकों से आने वाले लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था. घरों की छतों के साथ ही गलियों में भी जवानों की तैनाती की गयी थी. बैरिकेडिंग के अंदर खड़े जवान उल्टी तरफ मुंह कर लोगों को बैरिकेडिंग के करीब जाने से रोक रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें