मेमको मोड़ में तीन घंटे तक लगा जाम
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को मेमको मोड़ पूरी तरह से जाम हो गया. एंबुलेंस, स्कूल की बसें व वैन भी घंटों फंसे रहे. इससे लोगों को परेशानी हुई.
धनबाद.
विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दौरान गुरुवार को मेमको मोड़ पूरी तरह से जाम हो गया. दोपहर 12 बजे से दो बजे तक मेमको मोड़ से जाने वाली सभी तरफ की सड़कों पर जाम लगा रहा. एक तरफ झामुमो, कांग्रेस व अन्य दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन करने पहुंचे थे तो दूसरी तरफ स्कूल बस, एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे. यहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि लोग जाम से त्राहिमाम कर रहे थे.एट लेन हुआ जाम :
मेमको मोड़ से डीसी कार्यालय जाने वाला रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दिया गया था. सिर्फ प्रत्याशी अपनी गाड़ी से डीसी कार्यालय के गेट तक जा रहे थे. वहीं नामांकन के लिए कई प्रत्याशी सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे. चारों तरफ सड़कों के किनारे उनकी गाड़ियों को खड़ी कर मुख्य सड़क पर समर्थक खड़े हो गये. देखते देखते चारों तरफ जाम लग गया. एट लेन में गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी. इस दौरान कई स्कूलों की बसें व वैन भी जाम में फंस गये. वहीं एक एंबुलेंस भी फंस गया, उसे निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.जाम नहीं हटा पायी ट्रैफिक पुलिस :
पुलिस को पहले से पता था कि नामांकन में कई प्रत्याशी सैकड़ों गाड़ियों और हजारों समर्थकों के साथ आने वाले हैं. इसके बाद भी कोई खास व्यवस्था नहीं की गयी थी. वहां ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ कई एसआइ, एएसआइ व जवान मौजूद थे, इसके बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं दिला पाये और तीन घंटे से ज्यादा समय तक लोग परेशान रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है