dhanbadnews: गोविंदपुर बाजार इलाके में छठे दिन भी लगा जाम, लोग परेशान

गोविंदपुर बाजार इलाके में छठे दिन बुधवार को भी जीटी रोड जाम रहा. गोविंदपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से दिन में जाम पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन पुलिस के हटते ही शाम को फिर जाम लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 1:48 AM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर बाजार इलाके में छठे दिन बुधवार को भी जीटी रोड जाम रहा. गोविंदपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से दिन में जाम पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन पुलिस के हटते ही शाम को फिर जाम लग गया. आये दिन लग रहे जाम से गोविंदपुर बाजार के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है. गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने काफी देर तक सुभाष चौक पर मोर्चा संभाला और वाहनों की आवाजाही सामान्य करायी. सड़क जाम से गोविंदपुर बाजार क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान है. यहां सुभाष चौक खुलने से जीटी रोड की सारी व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है. लोग अब सुभाष चौक को बंद करने की मांग कर रहे हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव संजय कुमार साव एवं अभिषेक बर्मन ने कहा कि तत्काल प्राइवेट लोगों को रखकर ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण किया जा सकता है और इसका खर्च चेंबर ऑफ कॉमर्स वहन करेगा. पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली ने बताया कि उनके पास जो संसाधन है उसके अनुरूप व्यवस्था बनाए रखने में लगे हुए हैं. नागरिक समिति के अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह गुरुवार को जीटी रोड का निरीक्षण करेंगे. इधर गोविंदपुर में जीटी रोड जाम की समस्या को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दुर्गापुर के परियोजना निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि विगत 28 नवंबर को दुर्घटना के युवती की मौत के बाद फकीरडीह में जीटी रोड जाम करने वाले लोगों की मांग पर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने उन्हें सुभाष चौक खुलवाने को कहा था. इसके बाद उसी रात चौक को खोल दिया गया. दुबारा अंचल अधिकारी के कहने पर ही सुभाष चौक को फिर से बंद कर वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जाएगा. वहीं अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि फकीरडीह में जीटी रोड से जाम हटाने के लिए उन्होंने सुभाष चौक खुलवाया था, लेकिन इससे सड़क जाम की समस्या और गंभीर हो गई है. श्री दुबे ने कहा कि बुधवार को समाहरणालय में रहने के कारण कुछ काम नहीं हो पाया, अब गुरुवार को इस मामले में निर्णय लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version