DHANBAD NEWS : बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग से 80 लाख का हुआ नुकसान

बैंक प्रबंधक ने पुलिस को बताया शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:38 AM
an image

करकेंद मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया अग्निकांड की जांच शुरू हो गयी है. बैंक के अधिकारियों ने शनिवार को शाखा परिसर की क्षति का आंकलन किया. शाखा प्रबंधक सन्तोष कुमार आनन्द ने पुटकी थाना में लिखित आवेदन दिया है कि बैंक में आग शॉर्ट सर्किट से लगी. इससे 80 लाख रुपये का नुकसान हो गया. शुक्रवार के दोपहर में लगी आग से पूरा बैंक परिसर जल गया. अग्निकांड में आयरन चेस्ट में रखे 30 लाख रुपया कैश ,सोना चांदी से भरा 70 लॉकर, ड्रॉप बॉक्स में पड़ा 25 चेक बच गया. वहीं 16 एयरकंडीशनर, 12 कम्प्यूटर, एक यूपीएस, 15 सीसी टीवी कैमरा, सात बैटरी, फर्नीचर, फॉल्स सीलिंग व अन्य सामान जल गये. अवकाश के दिन आग लगने से पूरा परिसर धुंआ से भर गया. जिसका असर दूसरे दिन तक भी रहा. इंश्योरेंस कम्पनी के सर्वेयर द्वारा जांच होने तक बैंक को जले व क्षतिग्रस्त सामान को नहीं हटाने काे कहा है. प्रबंधक ने कहा कि बैंक को जल्द चालू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. इसकी व्यवस्था कम्पनी के वेंडर के माध्यम से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version