धनबाद.
धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का पारिवारिक आनंदोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को वेडलॉक ग्रीन रिजॉर्ट में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गयी. महिलाओं, बच्चों समेत सभी ने कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया. इस दौरान म्यूजिकल चेयर, गन शूटिंग, मिकी माउस, बैलून गेम समेत कई प्रकार के खेल का आयोजन किया गया. इसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ों ने गुल्ली-डंडा खेलकर बचपन की यादें ताजा की. चेतन ऑरनामेंट्स की ओर आयोजित हौजी के विजेताओं को सोने-चांदी के उपहार दिये गये. बॉलीवुड कलाकार मोहित अग्रवाल, योगेश राज एवं टीम ने संगीतमय प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में समाज के लगभग दो हजार लोग उपस्थित थे. अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष दीपक रुइया, कृष्णलाल रुंगटा, डीएन चौधरी, संतोष जलान, सज्जन खरकिया, राजकुमार अग्रवाल, किशन अग्रवाल, योगेंद्र तुलस्यान, कृष्णा लोहारुका, दीपक पोद्दार, चेतन गोयनका, संजीव अग्रवाल, शेखर शर्मा, विनय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अनिल खेमका, राकेश हेलीवाल, आर बी गोयल, प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल, दीपक कटेसरिया, अरविंद सतनालिका, श्याम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, मिठू सरिया, आशीष अग्रवाल, ललित मोदी, विनोद सिंघल, गोपी कटेसरिया, अजय गर्ग, घनश्याम नारनौली, वेद प्रकाश केजरीवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है