लोस चुनाव में रहा समन्वय का अभाव, विस चुनाव में जीतेंगे सारी सीटें : राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों से की मुलाकाता

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 12:54 AM

एक मुलाकात अपनों के साथ’ कार्यक्रम के सिलसिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार के आवास पर कांग्रेसियों से मुलाकात की. इस दौरान कहा कि कांग्रेस अपने गठबंधन दलों के साथ सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय का अभाव रहा है. इसलिए निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर बोकारो से निरसा भ्रमण के बीच पड़ने वाले प्रखंड अध्यक्ष के निवास पर क्षेत्र के कांग्रेसियों से मुलाकात के दौरान बोल रहे थे. कहा कि चास, पुटकी, करकेंद, झरिया, सिंदरी होते हुए निरसा तक 12 कार्यक्रम हैं. कहा कि घटक दलों की स्थिति को देखते हुए प्रत्याशी घोषित किये जायेंगे. उन्होंने भाजपा के 400 पार के नारे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन 400 का दावा कर 240 भी नहीं लाने वाला गठबंधन नहीं है.

बलियापुर

. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सोमवार को बलियापुर चौक पहुंचे. कांग्रेस नेता संतोष मोदक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. उन्होंने ब्राह्मणडीहा के हुचुकटांड़ व दुधिया में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. मौके पर संतोष मोदक, प्रखंड अध्यक्ष इदु अंसारी, मो कुर्बान अंसारी, सुदन महतो, राजू बाउरी, अशोक महतो, दीपक बाउरी, सत्यवान बाउरी, अधिवक्ता नुरूद्दीन, अख्तर अंसारी, अखलाक अंसारी आदि मौजूद थे.जोड़ापोखर. चासनाला मोड़ में झरिया प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अली के नेतृत्व में स्वागत किया गया. मौके पर डॉ सफीउल्लाह खान, सहदुल खान आदि थे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.

निरसा/ चिरकुंडा.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर निरसा व कुमारधुबी भी पहुंचे. चिरकुंडा प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव एवं जियाउल हुसैन के घर पहुंचे. उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि भाजपा की हालत इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के 13 विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मात्र दो पर जीती. मौके पर वकील बाउरी, डीएन प्रसाद यादव, पूर्व जिप सदस्य दुर्गा दास, राजू दास, वीरेंद्र दास, श्यामल भंडारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version