एनआरएचएम घोटाला मामले में प्रमोद सिंह के घर पर ईडी के रेड के बाद शुक्रवार को सहयोगी नगर सेक्टर – 3 स्थित आवास में पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. आस पास के लोगों ने बताया की घर में किसी तरह की गतिविधि नहीं है. बाहर से गेट बंद रहा. गौरतलब है कि शुक्रवार को इडी ने कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह के घर 2 घंटे से भी अधिक समय तक छानबीन की थी. साथ ही उसकी तीन गाड़ियों को जब्त कर रांची ले गयी. वहीं नावाडीह स्थित मनोरमा मेट्रोज अपार्टमेंट में रहने वाले अरुण सिंह के घर पर भी शांति रही. कोई बाहरी अंदर नहीं गया. दूसरी ओर सेवानिवृत्त कोल कर्मी जगत शर्मा के पुत्र अश्विनी शर्मा के बिलबेरा काली नगर कतरास स्थित आवास में शुक्रवार को ईडी की दबिश के बाद शनिवार को उसके आवास में ताला लटका हुआ मिला. कुछ लोगों ने बताया कि सुबह तक अश्विनी के साथ उसकी पत्नी व बच्ची को देखा गया. उसके बाद वे कहां चले गये, किसी को कुछ नहीं पता. संभवत: सभी पैतृक गांव बिहार के हाजीपुर चले गये हैं. यहां पर इडी की टीम शुक्रवार की सुबह से रात नौ बजे तक डटी रही.
भूली में दिव्य प्रकाश व अंजीव के घर सबकुछ दिखा सामान्य :
भूली बी ब्लॉक क्वार्टर नंबर 83 के निवासी दिव्य प्रकाश व डी ब्लॉक सेक्टर 1 के निवासी अंजीव सिंह के आवास पर सबकुछ सामान्य दिखा. वहीं सूत्रों के अनुसार छानबीन के दौरान इडी की टीम अंजीव के घर से पॉलीथिन बैग में कुछ सामान लेकर निकली थी. वहीं अंजीव के बड़े भाई संजय सिंह ने बताया कि घंटों पूछताछ के बाद घर पर पड़ी हिसाब की डायरी ईडी के टीम अपने साथ ले गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है